
श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में जा रहे डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में सिर्फ 109 के स्कोर पर समेट दिया. जिस पिच पर श्रीलंकाई स्पिनर्स का जादू चल रहा था, वहां पर भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जमकर कहर ढहाया. जसप्रीत बुमराह ने कुल 5 विकेट लिए.
खास बात यह है कि जसप्रीत बुमराह का भारत में यह पहला फाइव विकेट हॉल है, जबकि उनके टेस्ट करियर में ये आठवीं बार हुआ है कि जब उन्होंने टेस्ट पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हो.
श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 24 रन दिए और पांच विकेट लिए. इस दौरान अपने स्पेल में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर मेडन भी डाले. भारत की ओर से मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो, अक्षर पटेल को एक विकेट मिला.
टेस्ट करियर में जसप्रीत बुमराह के फाइव विकेट हॉल-
1. 27-6 बनाम वेस्टइंडीज़ (किंग्सटन)
2. 33-6 बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न)
3. 7-5 बनाम वेस्टइंडीज़ (नॉर्थ साउंड)
4. 24-5 बनाम श्रीलंका (बेंगलुरु)
5. 42-5 बनाम साउथ अफ्रीका (केपटाउन)
6. 54-5 बनाम साउथ अफ्रीका (जोहानिसबर्ग)
7. 64-5 बनाम इंग्लैंड (नॉटिंघम)
8. 85-5 बनाम इंग्लैंड (नॉटिंघम)
जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का आठवां फाइव विकेट हॉल लिया, तो उनकी वाइफ संजना गणेशन ने ट्विटर पर रिएक्ट किया. संजना ने लिखा कि आठवां और गिनती जारी है...सो प्राउड. बता दें कि संजना गणेशन इन दिनों न्यूज़ीलैंड में हैं और महिला वर्ल्डकप में एंकरिंग कर रही हैं.