Advertisement

Jasprit Bumrah Harshal Patel: चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह-हर्षल पटेल, क्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज में लौटेंगे पुरानी फॉर्म में?

टी20 वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को टीम में चुना गया है. दोनों चोट के कारण टीम से बाहर थे. अब यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाली दो सीरीज में यह दोनों प्लेयर पुरानी फॉर्म हासिल कर पाएंगे या नहीं? जबकि दोनों ही गेंदबाज दो महीने बाद कोई मैच खेलेंगे...

Jasprit Bumrah (Twitter) Jasprit Bumrah (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

Jasprit Bumrah Harshal Patel: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलना है. इसके लिए भी भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.

वर्ल्ड कप के साथ इन दोनों सीरीज के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और युवा पेसर हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है. बता दें कि दोनों प्लेयर चोट के कारण टीम से बाहर थे और रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में थे.

Advertisement

फिट होकर लौटे दोनों स्टार गेंदबाज

मेडिकल टीम ने दोनों को फिट घोषित किया. इसी के साथ दोनों को टीम में भी सेलेक्ट कर लिया गया है. मगर अब यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाली दोनों सीरीज में यह दोनों प्लेयर अपनी पुरानी फॉर्म हासिल कर पाएंगे या नहीं? जबकि दोनों ही स्टार गेंदबाज करीब दो महीने बाद कोई मैच खेलेंगे.

दो महीने बाद कोई मैच खेलेंगे दोनों

बुमराह ने पिछला मैच 14 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स वनडे खेला था. वहीं, हर्षल ने अपना पिछला मैच 10 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ ही नॉटिंघम में टी20 मुकाबला खेला था. चोट के कारण बाहर होने से पहले दोनों ही गेंदबाज अच्छी फॉर्म में थे. यदि वह वापस वही फॉर्म हासिल करते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.

Advertisement

पिछली पांच पारियों में दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह - 15 विकेट
हर्षल पटेल - 7 विकेट

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया:

पहला टी20- 20 सितंबर (मोहाली)
दूसरा टी20- 23 सितंबर (नागपुर)
तीसरा टी20- 25 सितंबर (हैदराबाद)

टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement