
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के मेन बॉलर जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. अभी बीसीसीआई का आधिकारिक बयान आना बाकी है.
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में ही वापसी की थी, उससे पहले वह चोट की वजह से बाहर थे. लेकिन वह वापसी के बाद सिर्फ दो ही मैच खेल पाए, साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले मैच में भी वह प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हुए थे. चोट के चलते ही जसप्रीत बुमराह एशिया कप-2022 में हिस्सा नहीं ले पाए थे और भारतीय टीम वहां सुपर-4 स्टेज से ही बाहर हो गई थी.
क्लिक करें: टी-20 वर्ल्डकप से जुड़ी पूरी जानकारी, कब-कहां होंगे मैच, कैसे देख पाएंगे, जानें सबकुछ
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह को लगी चोट गंभीर है और वह क्रिकेट मैदान से करीब 4 से 6 महीने तक दूर रह सकते हैं. पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से जसप्रीत बुमराह के टी-20 वर्ल्डकप से बाहर होने की पुष्टि की है.
जसप्रीत बुमराह कमर में तकलीफ की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच भी नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब बताया जा रहा है कि यह तकलीफ ज्यादा गंभीर है और एक फ्रैक्चर जैसा हो सकती है, यही वजह है कि जसप्रीत बुमराह को करीब 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है.
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन!
जब से टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान हुआ है, तभी से ही टीम इंडिया की टेंशन बढ़ रही है. पहले रवींद्र जडेजा चोट की वजह से वर्ल्डकप से बाहर हुए और उन्हें स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया. फिर स्क्वॉड में शामिल दीपक हुड्डा को भी हाल ही में चोट लग गई, जिसकी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टी-20 सीरीज़ से बाहर होना पड़ा. और अब जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं.
क्लिक करें: चोट ने किया परेशान, टी-20 वर्ल्डकप की टीम बदलेगा भारत? ये है आखिरी मौका
कौन लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह?
जसप्रीत बुमराह का टी-20 वर्ल्डकप से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि उनकी जगह स्क्वॉड में किसे शामिल किया जाएगा. अभी दीपक चाहर और मोहम्मद शमी स्टैंडबाय प्लेयर्स का हिस्सा हैं, ऐसे में इनमें से किसी एक को मेन स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. आईसीसी के नियम के मुताबिक, 15 अक्टूबर तक टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप के मेन स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है.
बुमराह की चोट पर क्या बोले बीसीसीआई अधिकारी?
भारतीय टीम इस समय बहुत अच्छी स्थिति में नहीं दिख रही है और ऐसे में बुमराह के चोटिल होने से कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की परेशानियां बढ़ जाएंगी. BCCI अधिकारी ने कहा, ‘बुमराह और जडेजा का बाहर होना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है. हमने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. कार्यभार प्रबंधन के लिए उन्हें एशिया कप में विश्राम दिया गया था. अभी यह सवाल बना हुआ है कि क्या वह ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट थे या नहीं.’
भारत के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए कई सीनियर खिलाड़ियों को हाल में विश्राम दिया गया था. दिलचस्प तथ्य यह है कि बुमराह ने 2022 में मुंबई इंडियंस की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के अलावा पांच टेस्ट, पांच वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
अधिकारी ने कहा, ‘काफी क्रिकेट खेली जा रही है और इस को ध्यान में रखते हुए उन्हें एशिया कप, वेस्टइंडीज के दौरे और भारत में खेली गई कुछ द्विपक्षीय श्रृंखलाओं से विश्राम दिया गया था. उन्हें पर्याप्त विश्राम मिला है.’
उन्होंने कहा, ‘अभी वह एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में हैं तथा उन्हें लंबे ‘रिहैब’ से गुजरना पड़ेगा. टी20 विश्वकप महत्वपूर्ण है, लेकिन वह अभी काफी युवा हैं और गेंदबाजी में भारत के लिए बेहद अहम हैं. आप उनको लेकर जोखिम नहीं उठा सकते हैं.’ पीठ की इस तरह की समस्या में ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन इस तरह की परेशानी को ठीक होने में काफी समय लग जाता है.