Advertisement

Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, BCCI ने किया कन्फर्म

भारतीय टीम को दो हफ्ते बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. इसमें टीम को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. वर्ल्ड कप से पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि पीठ की चोट से जूझ रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस बार वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगे....

Jasprit Bumrah (Twitter) Jasprit Bumrah (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

Jasprit Bumrah: दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. बुमराह लगातार पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. 

हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. इस सीरीज में बुमराह ने दो मैच खेले थे. इसके बाद वह चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से चोट के कारण बाहर हो गए थे.

Advertisement

बीसीसीआई की उम्मीदों को भी लगा झटका

इसके बाद से ही खबरें आने लगी थीं कि बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के अलावा कोच राहुल द्रविड़ को भी उम्मीद थी कि बुमराह आखिरी समय तक ठीक हो सकते हैं.

बीसीसीआई की मेडिकल टीम बुमराह की जांच कर रही थी. मगर अब बीसीसीआई ने ही बयान जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि बुमराह वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे.

क्या कहा बीसीसीआई ने अपने बयान में?

बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर कर दिया है. यह फैसला सभी तरह की जांच और विशेषज्ञों से परामर्श के बाद लिया गया है.'
 
भारतीय बोर्ड ने कहा, 'पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं. अब बीसीसीआई जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी.'

Advertisement

साउथ अफ्रीका से दो टी20 मैच के बाद जाएगी टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. शुरुआती दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज का आखिरी यानी तीसरा मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में होगा. इसके बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए 5 अक्टूबर को उड़ान भरेगी.

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement