Advertisement

Jasprit Bumrah: 'दिखता नहीं क्या..', जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना ने कर दी फैन की बोलती बंद

टीम इंडिया के प्राइम फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह इन दिनों ब्रेक पर हैं. उनकी वाइफ संजना गणेशन ने ब्रेक के बीच अपनी तस्वीरें साझा की हैं, जिसपर एक फैन ने कुछ ऐसा कमेंट कर दिया कि संजना गणेशन ने उस फैन की बोलती ही बंद कर दी. यह कमेंट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.

Jasprit Bumrah, Sanjana Ganeshan (Instagram) Jasprit Bumrah, Sanjana Ganeshan (Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

भारतीय टीम दुबई में एशिया कप खेल रही है और सुपर-4 के पहले मुकाबले में उसे पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी है. रविवार (4 सितंबर) को हुए मैच में भारत की पांच विकेट से हार हुई. टीम इंडिया 182 के लक्ष्य को बचा नहीं पाई, ऐसे में फैन्स को उन बॉलर्स की याद आई जो इस वक्त ब्रेक पर हैं. इनमें टीम इंडिया के पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं.

जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हैं, इस बीच उनकी वाइफ संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की. संजना गणेशन की इस तस्वीर पर कुछ फैन्स ने कमेंट किया, इन्हीं में से एक को संजना ने जवाब दिया और उसकी बोलती बंद कर दी. 

दरअसल, संजना ने जसप्रीत बुमराह के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी, जसप्रीत की और उनके जूतों की थ्रो-बैक तस्वीर. संजना ने लिखा कि जूते ही इस फिल्म के असली सितारे हैं. यह फोटो तेज़ी से वायरल हुई, इसपर फैन्स ने कई कमेंट किए. 

Advertisement


इन्हीं में से एक फैन ने लिखा कि यहां टीम इंडिया की पाकिस्तान के सामने हालत खराब हो रही है और तुम लोग घूम रहे हो. इसी पर संजना ने जवाब दिया कि थ्रोबैक फोटो है, दिखता नहीं है क्या? संजना के इस कमेंट पर हज़ारों लाइक आए और फैन्स को यह अंदाज़ पसंद आया. 

कई फैन्स ने जसप्रीत बुमराह को लेकर लिखा कि पाजी, जल्दी वापस आ जाओ. कुछ ने लिखा कि आपके बिना यहां टीम की हालत खराब हो गई है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह तीनों ही फॉर्मेट में भारत के प्राइम बॉलर हैं, लेकिन एशिया कप से ठीक पहले उन्हें चोट लग गई थी. इसलिए वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.  

वर्ल्डकप तक फिट होकर लौटेंगे बुमराह?

एशिया कप के बाद भारत को दो घरेलू सीरीज़ खेलनी हैं, जिसके बाद मिशन टी-20 वर्ल्डकप शुरू होने को है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह की वापसी भारत के लिए बड़ी घटना होगी, उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ तक जसप्रीत बुमराह फिट होंगे और टीम में वापसी करेंगे. 

बता दें कि 15 सितंबर तक टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान करना है, कई देशों की टीमों ने अपना स्क्वॉड घोषित कर दिया है. टीम इंडिया भी एशिया कप के बाद अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर सकती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement