Advertisement

कोरोना के बीच खुशखबरी, IPL के कारण दो स्टेज में होगी Ranji Trophy

BCCI सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि स्थगित की गई रणजी ट्रॉफी अगले महीने (फरवरी) से दो चरण में खेली जाएगी. कोरोना के कारण पिछले साल यह टूर्नामेंट नहीं हो सका था.

Jay Shah (Twitter) Jay Shah (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST
  • दो स्टेज में होगा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट
  • पहले चरण में लीग स्तर के मैच होंगे

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने शुक्रवार को कहा कि स्थगित की गई रणजी ट्रॉफी अगले महीने (फरवरी) से दो चरण में खेली जाएगी. कोरोना के कारण पिछले साल यह टूर्नामेंट नहीं हो सका था.

38 टीमों का यह टूर्नामेंट फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा और पहला चरण एक महीने तक चलेगा. पहले यह टूर्नामेंट 13 जनवरी से होना था, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के कारण इसे टाल कर दिया गया था. 

Advertisement

कोरोना से निपटने के लिए तैयार BCCI 

शाह ने पीटीआई से कहा कि बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट दो स्टेज में करने का फैसला किया है. पहले चरण में लीग स्तर के मैच होंगे और नॉकआउट जून में खेले जाएंगे. हमारी टीम महामारी के कारण स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह के जोखिम से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रही है.

रणजी ट्रॉफी के बीच में होगा IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन भी इस साल 27 मार्च से शुरू होगा, जिसकी वजह से रणजी ट्रॉफी दो चरण में कराई जाएगी. पहले ग्रुप स्टेज के मैच होंगे. इसके बाद आईपीएल कराया जाएगा. इस लीग के बाद रणजी के बाकी बचे नॉकआउट मैच कराए जाएंगे.

अरुण धूमल पहले ही कह चुके थे

शाह ने कहा कि रणजी ट्रॉफी हमारी सबसे प्रतिष्ठित घरेलू प्रतिस्पर्धा है. जिससे हर साल भारतीय क्रिकेट को कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलते हैं. यह जरूरी है कि इस प्रमुख टूर्नामेंट के हितों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं. इससे एक दिन पहले बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इंडिया टुडे से कहा था कि बोर्ड इस साल टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement