Advertisement

IND vs NZ Test: 5 साल पहले किया था डेब्यू, तीसरे टेस्ट में जड़ा शतक, अब 4 साल बाद फिर मिला मौका

जयंत यादव ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी. 31 वर्षीय जयंत यादव ने भारतीय टीम के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं, मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ जयंत यादव को एक बार फिर से वापसी का मौका मिला है.

Jayant Yadav (AFP) Jayant Yadav (AFP)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • अपने तीसरे टेस्ट में जड़ा था शतक
  • वानखेड़े में खेली थी 104 रनों की पारी

मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट से ठीक पहले भारतीय टीम को तीन झटके लगे. चोट की वजह से अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा बाहर हो गए. न्यूजीलैंड को भी मैच से ठीक पहले एक बड़ा झटका लगा. केन विलियमसन चोट के चलते बाहर हो गए. भारतीय टीम ने रवींद्र जडेजा की जगह स्पिन ऑलराउंडर जयंत यादव को मौका दिया, वहीं ईशांत की जगह मोहम्मद सिराज और रहाणे की जगह खुद कप्तान विराट कोहली आए. 

Advertisement

जयंत यादव ने 5 साल पहले नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 3 मैच में जयंत यादव को मौका मिला था. जयंत को बहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका मिला, लेकिन वह सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेल पाए. पुणे में मिली ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद टीम में बदलाव किए गए थे, जिसमें यादव को भी बाहर कर दिया गया था. 

चार साल बाद जयंत यादव एक बार फिर से भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है. जयंत यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में ही अपने तीसरे टेस्ट में बेहतरीन शतक बनाया था. इसी मैच में विराट कोहली ने 235 रनों की पारी भी खेली थी. विराट और जयंत ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी की थी. हालांकि जयंत गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए थे. जयंत यादव ने अपने 4 टेस्ट की 6 पारियों में 45.50 की औसत से 228 रन बनाए और 11 विकेट झटके हैं. 

Advertisement

घरेलू क्रिकेट में हरियाणा से खेलने वाले जयंत यादव से भारतीय टीम को एकबार फिर से वानखेड़े स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. जयंत यादव ने रवींद्र जडेजा की जगह ली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement