
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है. रविवार (12 फरवरी) को केपटाउन में खेले गए मुकाबले में भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी. भारतीय टीम की जीत में जेमिमा रोड्रिगेज सुपरस्टार साबित हुईं. जेमिमा ने 53 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें आठ चौके शामिल थे. विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी 31 रन बनाकर जेमिमा रोड्रिगेज का बेहतरीन साथ निभाया.
जेमिमा रोड्रिगेज ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई. जीत के बाद जेमिमा रोड्रिगेज ने जिस तरह का जश्न मनाया उसने विराट कोहली की याद दिला दी. पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जब रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी गेंद पर जीत दिलाई थी, तो उस समय विराट कोहली हवा में हाथ उठाकर पिच पर दौड़ते हुए नजर आए थे. अब जेमिमा ने भी कोहली के अंदाज में जीत को सेलिब्रेट किया है.
..तब कोहली ने खेली थी यादगार पारी
इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर अपना दबदबा कायम रखा है. पिछले साल पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी थी. मेलबर्न में हुए उस मुकाबले में भारत ने विराट कोहली के नाबाद 82 रनों की बदौलत चार विकेट से मैच अपने नाम किया था. उस मुकाबले में 160 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 31 रन पर ही चार विकेट खो दिए थे. लेकिन विराट और हार्दिक पंड्या के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने भारत को मैच में ला खड़ा कर दिया. आखिरी ओवर में भारत को 16 रन चाहिए थे जिसे उसने अंतिम गेंद पर बना लिया.
ऐसी रही पाकिस्तान टीम की इनिंग
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने ओपनर जावेरिया खान (8 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया था. इसके बाद कप्तान बिस्माह मारूफ और मुनीबा अली ने पावरप्ले में और नुकसान नहीं होने दिया. फिर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की जिसके चलते पाकिस्तान का स्कोर 12.1 ओवर में चार विकेट पर 68 रन हो गया.
क्लिक करें- आखिरी ओवर्स में प्रेशर में आ गया पाकिस्तान, जेमिमा रोड्रिगेज ने ऐसे छीन लिया मैच
तब ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान टीम कम स्कोर में ही सिमट जाएगी. लेकिन बिस्माह और युवा खिलाड़ी आयशा नसीम के इरादे कुछ और थे और दोनों ने 5वें विकेट के लिए केवल 7.1 ओवर में 81 रन जोड़ डाले. जिसका नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाने में सफल रही.
भारत की यह रिकॉर्डतोड़ जीत रही
देखा जाए तो महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम ने पहली बार 150 या उससे ज्यादा के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा किया है. साथ ही टूर्नामेंट के इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा रन-चेज रहा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली विभारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में 15 फरवरी को वेस्टइंडीज का सामना करेगी.