Advertisement

Jemimah Rodrigues father controversy: पिता पर लगे धर्मांतरण के आरोप, मुंबई में टीम इंड‍िया की स्टार क्रिकेटर पर हुआ एक्शन

Jemimah Rodrigues father news: भारतीय टीम की स्टार भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स की सदस्यता खार जिमखाना ने रद्द कर दी है. दरअसल, जेम‍िमा के पिता पर क्लब में धर्मांतरण के आरोप के बाद ऐसा किया गया है.

Jemimah Rodrigues Jemimah Rodrigues
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

मुंबई के सबसे पुराने क्लबों में से एक खार जिमखाना ने भारतीय टीम की स्टार क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स की मेंबरश‍िप खत्म कर दी है. दरअसल, उनके उनके पिता धार्मिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे.

क्लब के अधिकारियों और कमेटी के सदस्यों ने कहा कि जेम‍िमा के पिता इवान द्वारा क्लब परिसर का उपयोग धार्मिक आयोजनों और लोगों का धर्म परिवर्तन करने के लिए हुआ. इसके बाद जेम‍िमा और उनकी सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया है. 

Advertisement

साल 2023 में खार जिमखाना ने जेमिमा रोड्रिग्स को सदस्य बनने और इसकी फैस‍िल‍िटी का उपयोग करने के लिए आमंत्रित किया था. 24 वर्षीय क्रिकेटर को इसके लिए मानद तीन साल की सदस्यता दी गई थी.

कमेटी के सदस्य शिव मल्होत्रा ​​ने कहा- हमें जेम‍िमा पर गर्व है और वह देश का नाम ऊंचा करती आई हैं, लेकिन उनके पिता ने क्लब में लगभग 35 बैठकें कीं, जो एक साल से अधिक समय तक बुक रही.  ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज नामक एक संगठन ने वहां नियमित बैठकें कीं और हॉल को व्यक्तिगत रूप से जेमिमा के नाम पर बुक किया गया.

उन्होंने कहा- क्लब के अध्यक्ष ने स‍िक्योर‍िटी ड‍िपॉजिट अमाउंट भी माफ कर दिया, जो जिमखाना नियमों के खिलाफ है, यह धार्मिक गतिविधियों के प्रचार को भी प्रतिबंधित करता है. कुछ महीने पहले एक एमएनएस नेता ने भी क्लब और बाद में खार पुलिस स्टेशन को इस बारे में श‍िकायत की थी, दूसरी समस्या यह थी कि सदस्यों को खुद बुकिंग नहीं मिल रही थी. 

Advertisement

श‍िव मल्होत्रा ने आगे बताया- यहां तक ​​कि क्लब के उपाध्यक्ष और अन्य कमेटी मेंबर्स को भी इन सभी चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, बाद में तीन लाख से अधिक की अतिरिक्त राशि एकत्र की गई, उसके पिता ने विशेषाधिकार का दुरुपयोग किया, हम आम तौर पर खेल सदस्यता प्रदान करते हैं और पीवी सिंधु और लिएंडर पेस जैसे एथलीट भी हमारे साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन यह अस्वीकार्य है. इस दौरान यहां कई नियम तोड़े गए. 

मल्होत्रा ​​ने कहा- यहां नाच-गाना, महंगे संगीत उपकरण, बड़ी स्क्रीनें लगाई गईं, खार जिमखाना के संविधान के उपनियम 4ए के अनुसार, खार जिमखाना किसी भी धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं देता है, माना जाता है कि कई मौकों पर उपकरण टेम्पो में आए थे.  20 अक्टूबर, 2024 को आयोजित आम बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया. 

जेम‍िमा के  माता-पिता को किए गए कॉल का कोई जवाब नहीं मिला है. इस बीच उसके पिता जो इस समय दुबई में हैं, उन्होंने ने भी संदेशों का जवाब नहीं दिया. 

कौन हैं जेम‍िमा रोड्र‍िग्स 
जेम‍िमा रोड्र‍िग्स भारतीय टीम की स्टार ख‍िलाड़ी हैं. 24 साल की जेम‍िमा 3 टेस्ट में 235 रन, 30 वनडे में 710 रन, वहीं 104 टी20 इंटरनेशन में 2142 रन बना चुकी हैं. उनके नाम कुल 6 इंटरनेशनल विकेट भी हैं. उनका वनडे और टी20 इंटरनेशनल डेब्यू साल 2018 में हुआ था, जबकि टेस्ट पदार्पण 2023 में हुआ. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement