Advertisement

Women's World Cup: झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली प्लेयर बनीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने करियर के आखिरी पड़ाव में एक और नया मुकाम हासिल किया है. 39 साल की झूलन का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है...

Jhulan Goswami (@BCCI) Jhulan Goswami (@BCCI)
aajtak.in
  • हेमिल्टन,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास
  • सबसे ज्यादा विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

Women's World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने करियर के आखिरी पड़ाव में एक और नया मुकाम हासिल किया है. उन्होंने शनिवार (12 मार्च) को इतिहास रच दिया है. यह कीर्तिमान उन्होंने आसीसी महिला वर्ल्ड कप में हासिल किया है. झूलन करियर का आखिरी वर्ल्ड कप खेल रही हैं.

दरअसल, 39 साल की झूलन गोस्वामी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. झूलन ने अब तक वर्ल्ड कप में 40 विकेट झटके हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिन फुलस्टोन का रिकॉर्ड तोड़ा है. झूलन ने 31 मैच में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि लिन ने 20 मैच में ही यह विकेट हासिल कर लिए थे.

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में बनाया रिकॉर्ड

झूलन ने यह उपलब्धि शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में हासिल की है. 318 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम 162 रन पर ही सिमट गई. इस तरह यह मैच भारतीय टीम ने 155 रन से जीत लिया. मैच में झूलन गोस्वामी ने एक ही विकेट हासिल किया और यह वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया.

प्लेयर देश मैच विकेट
झूलन गोस्वामी भारत 31* 40
लिन फुलस्टोन ऑस्ट्रेलिया 20 39
केरोले होजेस इंग्लैंड  24 37
क्लेयर टेलर इंग्लैंड 26 36
कैथरिन फिट्जपैट्रिक ऑस्ट्रेलिया 25 33

झूलन ने वर्ल्ड कप में अपना रिकॉर्ड 40वां शिकार वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद को बनाया. झूलन ने यह सफलता 155 रन के स्कोर पर हासिल की थी. उन्होंने अनीसा को सब्सिट्यूट प्लेयर तानिया भाटिया के हाथों कैच आउट कराया. अनीसा ने पारी संभालने की कोशिश में 27 बॉल खेलकर सिर्फ 2 रन बनाए थे. झूलन ने अपना 39वां शिकार पिछले मैच में न्यूजीलैंड की प्लेयर कैटी मार्टिन को बनाया था.

Advertisement

ढाई सौ विकेट से एक कदम दूर झूलन

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में झूलन गोस्वामी ने 6 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट लिया. इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी किया. झूलन ने अपने करियर में 12 टेस्ट, 198 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान टेस्ट में 44 विकेट अपने नाम किए, जबकि वनडे में 249 विकेट झटके हैं. टी20 इंटरनेशनल में झूलन ने अब तक 56 सफलताएं हासिल कीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement