Advertisement

IND vs AUS Women World Cup: झूलन गोस्वामी की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बनीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) 200 वनडे खेलने वाली दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने यह उपलब्धि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हासिल की.

Jhulan Goswami (@BCCI) Jhulan Goswami (@BCCI)
aajtak.in
  • ऑकलैंड,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • झूलन ने वनडे करियर का 200वां मैच खेला
  • मिताली राज ने सबसे ज्यादा 230 वनडे खेले

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, लेकिन रिकॉर्ड के मामले में लगातार इतिहास रचती जा रही हैं. हाल ही में वह 250 वनडे विकेट लेने वाली दुनिया की पहली गेंदबाज बनी थीं. अब उन्होंने नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.

दरअसल, झूलन 200 वनडे खेलने वाली दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही हासिल कर ली. 

Advertisement

मिताली राज ने खेले सबसे ज्यादा वनडे

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड भारत की ही मिताली राज के नाम है. उन्होंने अब तक 230 वनडे खेले हैं. मिताली मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभाल रही हैं. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर कार्लोट एडवर्ड्स हैं, जिन्होंने 191 वनडे खेले.

झूलन 250 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज

झूलन गोस्वामी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले 199 वनडे में 250 विकेट लिए हैं. इस तरह वे क्रिकेट करियर में 250 वनडे विकेट लेने वाली भी दूनिया की पहली गेंदबाज बनी हैं. यह उपलब्धि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में हासिल की थी. यह मैच भी वर्ल्ड कप के तहत ही खेला गया था.

𝗔 𝗗𝗼𝘂𝗯𝗹𝗲 𝗧𝗼𝗻 𝗧𝗼 𝗖𝗵𝗲𝗿𝗶𝘀𝗵! 🙌 🙌

Congratulations to the legendary #TeamIndia pacer @JhulanG10 as she plays her 2⃣0⃣0⃣th WODI! 👏 👏 #CWC22 | #INDvAUS pic.twitter.com/jQvP25FwoX

Advertisement
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 19, 2022

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए

हाल ही में 39 साल की झूलन ने करियर के आखिरी पड़ाव में एक और नया मुकाम हासिल किया है. वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. झूलन ने यह उपलब्धि 12 मार्च को ही वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में हासिल की थी. झूलन ने अब तक वर्ल्ड कप में 41 विकेट झटके हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिन फुलस्टोन का रिकॉर्ड तोड़ा है. लिन ने 20 मैच में 39 विकेट हासिल किए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement