Advertisement

ENG vs AUS: 'कैप्टन' रूट 5वीं बार शून्य पर आउट, ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल इंग्लैंड प्रदर्शन काफी खराब रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन मुकाबले हारने के बाद इंग्लिश टीम का एशेज जीतने का सपना चकनाचूर हो चुका है.

Joe Root (getty) Joe Root (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST
  • सिडनी टेस्ट की पहली पारी में रूट डक पर आउट
  • मौजूदा एशेज सीरीज में दूसरी बार हुआ है ऐसा 

ENG vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल इंग्लैंड प्रदर्शन काफी खराब रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन मुकाबले हारने के बाद इंग्लिश टीम का एशेज जीतने का सपना चकनाचूर हो चुका है. अब जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड बाकी दो मुकाबले सम्मान बचाने के लिए खेल रही है.

चौथे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड की हालत खस्ता ही दिखाई दे रही है. ऑस्ट्रेलिया के 416 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 294 रनों पर ढेर हो गई. फॉर्म में चल रहे जो रूट पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए और  7 गेंद खेलकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बन गए. इस सीरीज के पहले मैच में भी रूट शून्य पर आउट हुए थे.

Advertisement

एशेज में बतौर कप्तान 5वीं बार शून्य पर आउट

रूट अब तक एशेज सीरीज के इतिहास में बतौर कप्तान 5वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में बतौर कप्तान ब्रैडमैन कुल 5 बार शून्य पर आउट हुए थे.

रूट ने साल 2021 में 15 टेस्ट मैचों में 61 की औसत से 1855 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और चार निकले. रूट ने  2021 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में दोहरे शतक (228 रन) से की थी. इसके बाद उन्होंने चेन्नई में भारत के खिलाफ 218 रनों की पारी खेली थी. भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से भी उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 564 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल रहे.

Advertisement

31 साल के रूट टेस्ट मैचों में 10 हजार रन बनाने के भी काफी करीब हैं. उन्होंने अब तक 113 टेस्ट, 152 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान रूट के नाम टेस्ट में 9531, ओडीआई में 6109 और टी20 इंटरनेशनल में 893 रन दर्ज हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट अब तक 39 शतक और 93 अर्धशतक जमा चुके हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement