Advertisement

रूट ने कर दी फ्लिंटॉफ वाली गलती, क्या बदला लेंगे विराट?

27 साल के रूट के जश्न मनाने का तरीका प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तान विराट कोहली को 'चुनौती' है.

रूट बल्ला गिराते (getty) रूट बल्ला गिराते (getty)
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने दो लगातार शतक जमाकर इंग्लिश टीम को वनडे सीरीज जिताई, बल्कि विराट ब्रिगेड को भी एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए सावधान कर दिया. रूट ने मंगलवार को हेडिंग्ले में खेले गए निर्णायक वनडे में विजयी चौका लगाकर शतक पूरा किया और अपने करियर के 13वें शतक का जश्न कुछ अलग अंदाज में मनाया.

Advertisement

27 साल के रूट का यह जश्न प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए  'चुनौती' माना जा रहा है. दरअसल रूट ने शतक पूरा कर विराट की ओर देखते हुए हाथ से अपना बल्ला गिराया. शायद वह ऐसा कर जताना चाहते थे कि टेस्ट सीरीज में भी उनका यही फॉर्म बरकरार रहेगा.

रूट ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में दो नाबाद शतकों (113*, 100*) के सहारे 216 रन बनाए और अपनी लय हासिल करने में कामयाब रहे. रूट टी-20 सीरीज के दौरान आखिरी दो मैचों में सिर्फ 9 रन बनाकर आलोचकों के निशाने पर थे.

हालांकि इंग्लैंड के सीमित ओवरों के मैचों के कप्तान इयोन मॉर्गन को बल्ला गिराकर जश्न मनाने का यह 'रूट अंदाज' पसंद नहीं आया, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट कर लिखा- रूट का शर्ट उतारकर मैदान का चक्कर लगाने के बजाए बल्ला गिराना अच्छा लगा हो, तो री-ट्वीट कीजिए. साथ ही उन्होंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ की वानखेड़े स्टेडियम शर्ट में लहराने वाली वो तस्वीर भी शेयर की.

Advertisement

दरअसल, इंग्लैंड की टीम 2002 में भारत दौरे पर थी, तब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वनडे में भारत को हराने के बाद फ्लिंटॉफ ने मैदान में शर्ट उतार कर लहराई थी. इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जुलाई 2002 में नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल इंग्लैंड को हराने के बाद लॉर्ड्स की बालकनी से अपनी शर्ट लहराई थी.

इधर, विराट कोहली भी खराब फॉर्म में नही हैं, वो भी टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से रूट को जवाब दे सकते हैं. विराट 191 रन बनाकर वनडे सीरीज में रूट के बाद दूसरे स्थान पर रहे. विराट और रूट मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में एक-दूसरे के लिए चुनौती हैं. वनडे रैंकिंग विराट में नंबर-1 बल्लेबाज हैं, जबकि रूट दूसरे स्थान पर हैं. उधर, टेस्ट में विराट स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जबकि रूट तीसरे पायदान पर हैं.

...रूट को बल्ला गिराने का अफसोस

 रूट को बल्ला गिराने का अफसोस है. यह कुछ उस तरह था, जिस तरह गायक अपनी परफॉर्मेंस खत्म करने के बाद माइक गिरा देते हैं. रूट का कहना है कि उन्हें तुरंत इस बात का अफसोस हुआ था. रूट ने एक इंटरव्यू कहा, 'यह कार के टकराने जैसा था. ऐसा करने के बाद मुझे तुरंत पछतावा हुआ. यह मेरे द्वारा क्रिकेट के मैदान पर की गई सबसे निराशाजनक चीज है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement