Advertisement

Ashes: Joe Root ने रचा इतिहास, अब इस दिग्गज को पीछे छोड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने माइकल वॉन और जॉनी बेयरस्टो समेत सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. अब उनका टारगेट वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर है....

Joe Root (Twitter) Joe Root (Twitter)
aajtak.in
  • ब्रिस्बेन,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज जारी
  • जो रूट ने कैलेंडर ईयर में 1500+ रन बनाए
  • रूट के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वे एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश प्लेयर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने माइकल वॉन और जॉनी बेयरस्टो समेत सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. अब उनका टारगेट वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर है.

जो रूट ने यह उपलब्धि एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में हासिल की है. गाबा टेस्ट में जो रूट ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली. इसी उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 1482वां रन बनाते ही माइकल वॉन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वॉन ने 2002 में 1481 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर खुद रूट ही हैं, जिन्होंने 2016 में 1477 रन जड़े थे. जबकि चौथे नंबर पर जॉनी बेयरस्टो हैं. उन्होंने 2016 में ही 1470 रन बनाए थे.

Advertisement

... निशाने पर मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड

जो रूट के निशाने पर अब मोहम्मद यूसुफ का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने 2006 में 1788 रन बनाए थे. इस तरह वे एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. जबकि दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स हैं, जिन्होंने 1976 के कैलेंडर ईयर में 1710 रन जड़े थे. इन दोनों ही दिग्गजों ने यह रन 11-11 टेस्ट में बनाए थे.

वहीं, जो रूट का गाबा में अपना इस साल का 13वां टेस्ट रहा. इसी साल दिसंबर में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दो टेस्ट और खेलने हैं. ऐसे में उनके पास अभी 4 पारियों का मौका है.

इस मामले में दुनिया के 9वें बल्लेबाज भी बने जो रूट

दरअसल, एक कैलेंडर ईयर में 1500 या उससे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में भी जो रूट का नाम शुमार हो गया है. वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 9वें क्रिकेटर बन गए हैं.

Advertisement

इस लिस्ट में भारत के दो दिग्गज शामिल हैं. यह सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर हैं. सचिन एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 1562 रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं. उनके बाद गावस्कर हैं, जिन्होंने 1979 में 1555 रन बनाए थे. सचिन ने यह रिकॉर्ड 2010 में बनाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement