
इंग्लिश क्रिकेट टीम को नए सत्र की शुरुआत से पहले तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर (मामूली फ्रैक्चर) के चलते पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं. इसके चलते आर्चर जुलाई में भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र क्रिकेट टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
ईसीबी ने कहा, 'आर्चर अनिश्चितकाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो गए हैं और हमने उनकी वापसी के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की है. आगामी दिनों में विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने के बाद मैनेजमेंट उन्हें लेकर योजना बनाएगा.' गौरतलब है कि भारत को जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट (पिछली सीरीज का बचा हुआ मुकाबला) और सीमित ओवरों के छह मुकाबले खेलने हैं.
2021 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
मार्च 2021 में भारत के खिलाफ उसी की सरजमीं पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले 27 साल के आर्चर का कोहनी का ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद उन्होंने ससेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट में वापसी की जहां उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया. बारबडोस में जन्मे आर्चर ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 42 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम पर कुल 86 विकेट दर्ज हैं.
आईपीएल: 8 करोड़ में बिके थे जोफ्रा आर्चर
खास बात यह है कि चोटों से परेशान रहने वाले जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 8 करोड़ रुपए में खरीदा था. आर्चर आईपीएल 2022 के पूरे सीजन टीम के लिए भाग नहीं ले पाए हैं. आर्चर के नाम अबतक 35 आईपीएल मुकाबलों में 46 विकेट एवं 195 रन दर्ज हैं. आर्चर राजस्थान रॉयल्स का भी पार्ट रह चुके हैं.