Advertisement

Jonny Bairstow: गोल्फ खेलने के दौरान जॉनी बेयरस्टो के साथ दर्दनाक हादसा, टी20 वर्ल्ड कप से हुए आउट

जॉनी बेयरस्टो चोट लगने के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. बेयरस्टो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी. इंग्लैंड ने शुक्रवार को ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था जिसमें बेयरस्टो को भी जगह मिली थी. लेकिन अब उनका बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है.

जॉनी बेयरस्टो जॉनी बेयरस्टो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चोट लगने के चलते टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. बेयरस्टो गोल्फ खेलने के दौरान कोर्स से फिसल गए और उनके पैर के निचले हिस्से में चोट लग गई. बेयरस्टो ने अपने इंस्टाग्राम पर इस दुखद घटना की जानकारी दी.

Advertisement

बेयरस्टो ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, दुर्भाग्य से मैं निकट भविष्य में होने वाले खेलों से अनुपलब्ध होने जा रहा हू. इसका कारण यह है कि मैंने अपने निचले पैर को एक दुर्घटना में घायल कर लिया है और इसके लिए एक ऑपरेशन की आवश्यकता होगी. चोट तब लगी जब मैं आज सुबह गोल्फ कोर्स पर फिसल गया.

बेयरस्टो ने आगे बताया, 'मैं निराश हूं और ओवल में इस हफ्ते होना वाले मैच के लिए सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. सबसे पहले उन खिलाडि़यों को शुभकामनाएं जो टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं, बिल्कुल! मैं वापस आऊंगा.' बेन डकेट को अगले गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओवल में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. वहीं टी20 विश्व कप के लिए बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट का जल्द ही ऐलान किया जाएगा.

Advertisement

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी बेयरस्टो को लेकर बयान दिया है. ईसीबी ने कहा, 'लीड्स में शुक्रवार को गोल्फ खेलने के दौरान बेयरस्टो को शरीर के निचले अंग में चोट लगी है. चोट की पूरी गंभीरता का पता लगाने के लिए वह अगले सप्ताह एक विशेषज्ञ की मदद लेंगे.'

इंग्लैंड ने शुक्रवार को ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था जिसमें बेयरस्टो को भी जगह मिली थी. लेकिन अब उनका बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है. इस टीम में क्रिस वोक्स और मार्क वुड को भी जगह मिली है जो इंजरी से उबर चुके हैं. वहीं जेसन रॉय और जोफ्रा आर्चर स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए.

टी20 वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

बता दें कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर को होगा. यह टूर्नामेंट 29 दिन तक चलेगा, जिसका फाइनल यानी खिताबी मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाना है. फैन्स इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement