Advertisement

IND Vs ENG 5th Test Pitch Report: सेकंड हैंड पिच पर होगा धर्मशाला टेस्ट? इंग्लिश खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने दिया विवादास्पद बयान

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से खेला जाएगा. यह मैच धर्मशाला में सुबह 9.30 से शुरू होगा. भारतीय टीम ने सीरीज पर पहले ही 3-1 से कब्जा जमा लिया है. इस मैच से पहले पिच को लेकर काफी बातें चल रही हैं. इंग्लैंड टीम के स्टार प्लेयर जॉनी बेयरस्टो ने पिच को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है.

इंग्लैंड टीम के स्टार प्लेयर जॉनी बेयरस्टो. इंग्लैंड टीम के स्टार प्लेयर जॉनी बेयरस्टो.
aajtak.in
  • धर्मशाला,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

India Vs England 5th Test Pitch Report: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (7 मार्च) से धर्मशाला में टेस्ट मैच खेला जाना है. 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने पहले ही 3-1 से कब्जा जमा लिया है. अब इंग्लैंड टीम के पास यह आखिरी मैच जीतकर सीरीज में लाज बचाने का ही मौका है.

मगर इस मुकाबले से एक दिन पहले ही इंग्लैंड टीम के स्टार प्लेयर जॉनी बेयरस्टो ने पिच को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पिच को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे इसे रणजी मैचों के लिए इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dharamsala Test Pitch: अंग्रेजों की मुश्किलें नहीं होंगी कम... पांचवे टेस्ट में फिर विलेन बनेगी पिच, ऐसा रहेगा मिजाज

'रणजी ट्रॉफी में इस्तेमाल हुई पिच दिख रही'

यानी बेयरस्टो इशारों में यह कहना चाह रहे थे कि यह मुकाबला सेकंड हैंड पिच (इस्तेमाल की हुई) पर कराया जा रहा है. मगर अपने इसी बयान को कवर करते हुए बेयरस्टो ने अगली ही लाइन में पिच क्यूरेटर की तारीफ भी कर दी और कहा कि पिच ग्राउंड स्टाफ ने शानदार काम करते हुए इसे ठीक तरीके से तैयार किया है.

बता दें कि बेयरस्टो के करियर का यह 100वां टेस्ट मैच होने वाला है. इस मैच से एक दिन पहले बेयरस्टो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में इस्तेमाल हुई पिच दिख रही है... चलिए देखते हैं. मगर ग्राउंड स्टाफ ने पिच को लेकर शानदार काम किया है. इस चैलेंजिंग मौसम में उनका ये काम सराहनीय है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ICC Latest Rankings 2024: यशस्वी जायसवाल का आईसीसी रैंकिंग में धमाल... विराट कोहली को बिना खेले भी फायदा, लाबुशेन टॉप-10 से बाहर

100वें टेस्ट को लेकर बेयरस्टो ने कही ये बात

बेयरस्टो ने धर्मशाला के मैदान के आउटफील्ड की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'धर्मशाला मैदान के आउटफील्ड को लेकर भी शानदार काम किया गया है. यह अच्छा दिख रहा है. यह मैदान दुनिया के सबसे शानदार स्टेडियम में से एक है.'

बेयरस्टो ने अपने 100वें टेस्ट को लेकर कहा कि मेरे लिए ये काफी मायने रखता है. हर युवा जब क्रिकेट में कदम रखता है तो उसका सपना होता है कि वो अपने देश के लिए 100 टेस्ट खेले. मुझे आज भी 2012 में हुआ अपना डेब्यू याद है. मैंने लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू किया था. 12 साल बाद मैं अपना 100वां टेस्ट खेल रहा हूं और ये समय यूं ही गुजर गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement