Advertisement

Jos Buttler, IPL 2024, KKR vs RR Analysis: कोलकाता की मुट्ठी में था मैच, स्लो ओवर रेट बना विलेन...इन 5 ओवर्स में जोस बटलर ने पलट दिया पूरा गेम

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर 31 में 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला गया. आख‍िरी गेंद पर शतकवीर जोस बटलर ने रन बनाया और राजस्थान को जीत दिलाई, लेकिन एकबारगी को कोलकाता की टीम जीतने की कगार पर थी. आख‍िर ऐसा क्या हुआ, जिस वजह से कोलकाता की टीम हार गई. आइए आपको बताते हैं.

Jos Buttler IPL 2024 vs KKR (Credit: BCCI) Jos Buttler IPL 2024 vs KKR (Credit: BCCI)
कृष्‍ण कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

KKR Vs RR IPL 2024 Match Highlights: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर 31... तारीख 16 अप्रैल, आमने-सामने थीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR)... क्या गजब का मैच हुआ, मैच का रिजल्ट आख‍िरी गेंद पर आया. 'प्लेयर ऑफ द मैच' जोस बटलर ने संयम और तूफान दोनों का रूप दिखाया और कोलकाता के मुंह से जीत छीन ली. एक समय तक वो टिककर खेलते रहे, फिर मौका पड़ने पर कोलकाता के गेंदबाजों पर टूट पड़े.

Advertisement

वहीं बटलर की यह बल्लेबाजी इसल‍िए भी याद रखी जाएगी कि उनका राजस्थान के बल्लेबाज एक तरफ से साथ छोड़ रहे थे, लेकिन वह टिके हुए थे. इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की टॉपर टीम के सिंहासन पर काबिज है. कोलकाता की हार में एक वजह स्लोओवर रेट भी बना. 

Another Last Over Thriller 🤩

A Jos Buttler special guides @rajasthanroyals over the line and further extends their lead at the 🔝 🙌 🙌

Scorecard ▶️ https://t.co/13s3GZLlAZ #TATAIPL | #KKRvRR pic.twitter.com/d3FECR81X1

— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2024


मैच में पहले खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने 223/6 का स्कोर खड़ा किया. सुनील नरेन एक बार फिर कोलकाता की टीम के लिए 'एक्स फैक्टर' साबित हुए और महज 56 गेंदों पर 109 रनों की तूफानी पारी खेली. सुनील की पारी में 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. 

इस मुकाबले में जीत राजस्थान ने 2 विकेट से जीत दर्ज की, वहीं प्वाइंट्स टेबल में भी टॉप पोजीशन पर अपनी मौजूदगी कायम रखी. राजस्थान ने 7 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है. इस मैच की आख‍िरी गेंद पर जोस बटलर ने विजयी रन बनाया और राजस्थान को जीत दिलाई,  'प्लेयर ऑफ द मैच' जोस ने 60 गेंदों पर 107 रनों की शानदार पारी खेली.  

राजस्थान रॉयल्स को रनचेज के दौरान आख‍िरी की 36 गेंदों पर राजस्थान को 96 रन चाहिए थे, क्रीज पर रॉवमैन पॉवेल और जोस बटलर थे. उस समय जोस बटलर 33 गेंदों पर 42 रन बनाकर खेल रहे. वहीं रॉवमैन पॉवेल 2 रन बनाकर खेल रहे थे. 

Advertisement

इस समीकरण को देख कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी कॉन्फ‍िडेंस में लग रहे थे. कोलकाता के मेंटर गौतम गंभीर, चंद्रकांत पंड‍ित और स्टैंड में मौजूद शाहरुख खान को भी उम्मीद थी कि उनकी टीम अब यह मैच जीत जाएगी. लेकिन यहीं से ईडन गार्डन्स में खेला शुरू हुआ. 

Learning and getting inspired from the best 🙏#TATAIPL | #KKRvRR pic.twitter.com/JRBZN3xuot

— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2024

जानें उन 5 ओवर की कहानी जहां पलटा बटलर ने मैच 

वरुण चक्रवर्ती के 15वें ओवर में बटलर ने 17 रन बनाए. 16वां ओवर आंद्रे रसेल लेकर आए, इसमें बटलर और रॉवमैन पावेल ने 18 रन जड़ दिए. अब समीकरण 24 गेंदों पर 62 रन हो गया था. 

इसके बाद गेंद एक बार फिर श्रेयस ने सुनील नरेन को दी. 17वें ओवर की पहली गेंद पर पॉवेल ने चौका, दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. चौथी गेंद डॉट रही, पांचवी गेंद पर पॉवेल एलबीडब्लू हो गए. हालांकि इस ओवर में 16 रन बनाकर पॉवेल अपना काम कर चुके थे. 

अब 18 गेंदों पर राजस्थान को 48 रन चाहिए थे, अच्छी बात यह थी कि जोस बटलर टिके हुए थे. 18वां ओवर आईपीएल इत‍िहास के सबसे महंगे गेंदबाज म‍िचेल स्टार्क लेकर आए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट रन आउट हो गए, पर बटलर ने इस ओवर में 18 रन कूट दिए. 

Advertisement

Baadshah 𝘢𝘶𝘳 Baadshah. 🔥💗 pic.twitter.com/IYCGPi2a6H

— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 16, 2024

अब मैच के आख‍िरी 2 ओवर बचे हुए थे और राजस्थान को जीत के लिए 28 रन चाहिए थे, यहां से मैच फंसा हुआ लग रहा था. हर्ष‍ित राणा के ओवर पहली गेंद बटलर ने छक्के के लिए भेज दी. दूसरी गेंद डॉट रही, तीसरी गेंद पर फिर चौका आ गया. अब 9 गेंदों पर 18 रन चाहिए थे. इसके बाद चौथी गेंद पर फिर बटलर ने छक्का जड़ दिया. पांचवीं गेंद पर बटलर ने 2 रन लिए और अंत‍िम गेंद पर 1 रन बनाकर स्ट्राइक अपने पास रख ली. यानी राणा के इस ओवर में 19 रन आए. 

तो स्लोओवर रेट बना हार की वजह...अंत‍िम ओवर का रोमांच 

अब आख‍िरी ओवर का रोमांच आ चुका था. स्लो ओवर रेट के कारण केकेआर 30 यॉर्ड के घेरे के बाहर केवल 4 खिलाड़ियों को ही मैदान में उतार सकता था. ज‍िस वजह से कोलकाता का फील्ड‍िंंग कॉम्ब‍िनेशन बिगड़ गया और हार की वजह बना. 

आख‍िरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 6 गेंदों पर 9 रन चाहिए थे. वरुण चक्रवर्ती की पहली ही गेंद पर जोस बटलर ने छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. अब जीत के लिए राजस्थान को महज 5 गेंदों पर 3 रन चाहिए थे. जोस ने होश नहीं गंवाया और दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद डॉट खेली. पांचवीं गेंद पर जोस ने 2 रन बनाए. और आख‍िरी गेंद पर 1 रन बनाकर जीत राजस्थान के नाम कर दी. 

Advertisement

For his 7th 💯 in the #TATAIPL and hitting a match winning innings, Jos Buttler wins the Player of the Match award 🏆

Scorecard ▶️ https://t.co/13s3GZLlAZ #TATAIPL | #KKRvRR pic.twitter.com/iL4eUDoND8

— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2024

उन पांच ओवर्स का खेल, जहां बटलर ने बजाया कोलकाता का बैंड  
19वां ओवर:
19 रन आए: 6 0 4 6 2 1
18वां ओवर: 18 रन आए: 6 Wd 0 W1 0 4 Wd5 1
17वां ओवर: 16 रन आए: 4 6 6 0 W 0
16वां ओवर: 17 रन आए: 6 1 1 1 6 2
15वां ओवर: 17 रन आए: 0 4 4 Wd 4 0 4

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement