Advertisement

अश्विन की 'मांकड़िंग' पर खुलकर बोले जोस बटलर, कर दी यह मांग

बटलर ने कहा, मांकड़िंग खेल के नियम में होना चाहिए क्योंकि बल्लेबाज क्रीज छोड़कर बाहर नहीं निकल सकता. लेकिन, मेरा मानना है कि इसमें कुछ कमजोरियां भी है मसलन गेंदबाज को गेंद कब छोड़नी चाहिए.

Jos Buttler reacts to R Ashwin Mankading incident (Photo Courtesy by BCCI) Jos Buttler reacts to R Ashwin Mankading incident (Photo Courtesy by BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

हाल ही में आईपीएल मैच में आर अश्विन द्वारा 'मांकड़िंग' के शिकार इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने मांग की है कि अधिकारियों को बल्लेबाज को आउट करने के इस विवादित तरीके के कमजोर पहलुओं को दुरुस्त करना चाहिए.

बटलर के विकेट से इस मसले पर नई बहस छिड़ गई और क्रिकेट जगत की इस पर मिली जुली राय है. एमसीसी ने पहले कहा कि अश्विन ने कुछ गलत नहीं किया लेकिन अगले दिन उसके एक प्रतिनिधि ने कहा कि ‘विराम बहुत लंबा था और यह खेलभावना के अनुरूप नहीं था.’

Advertisement

बटलर ने कहा, ‘मांकड़िंग खेल के नियम में होना चाहिए क्योंकि बल्लेबाज क्रीज छोड़कर बाहर नहीं निकल सकता. लेकिन, मेरा मानना है कि इसमें कुछ कमजोरियां भी है मसलन गेंदबाज को गेंद कब छोड़नी चाहिए.’

अश्विन का एंडरसन पर पलटवार, 'मांकड़िंग' पर दिया ये बड़ा बयान

बटलर ने कहा, ‘अगर आप फुटेज देखें तो उस समय गलत फैसला लिया गया क्योंकि जब वह गेंद छोड़ने वाला था, तब मैं क्रीज के भीतर था.’ बटलर ने स्वीकार किया कि यह अच्छा वाकया नहीं था.

बटलर ने कहा, ‘जो हुआ वह सही नहीं था और मैं उससे सहमत नहीं था लेकिन आप क्या कर सकते हैं. एक दो दिन बाद मैं इसे भूल गया और अब यह सुनिश्चित करूंगा कि आगे ऐसा नहीं होने पाए.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement