Advertisement

Virat Kohli: ‘विराट भी इंसान, उनपर सवाल क्यों..’, कोहली के फुल सपोर्ट में आए जोस बटलर

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बुरी फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का समर्थन किया है. इंग्लिश कैप्टन का कहना है कि विराट एक बड़े प्लेयर हैं, ऐसे में कुछ मैच में रन नहीं बनाने पर उन्हें निशाने पर नहीं लेना चाहिए.

Virat Kohli (Getty Images) Virat Kohli (Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • विराट कोहली के समर्थन में एकजुट हुआ क्रिकेट वर्ल्ड
  • बाबर आजम के बाद अब जोस बटलर ने किया सपोर्ट

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म क्रिकेट वर्ल्ड में सबसे बड़ी चर्चा का विषय बन गई है. पिछले करीब पौने तीन साल से शतक का इंतज़ार कर रहे विराट कोहली अब बड़े स्कोर बनाने में भी चूक रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे वनडे में विराट कोहली सिर्फ 16 रन बना पाए, जिसके बाद उनपर सवाल खड़े हुए. 

विराट कोहली के बुरे दौर पर साथी क्रिकेटर्स उनके साथ खड़े हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली का समर्थन किया है, इस बीच इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी विराट कोहली पर सवाल खड़े होने वालों को आड़े हाथों लिया है. जोस बटलर का कहना है कि विराट कोहली इतने बड़े प्लेयर हैं, कुछ मैच में स्कोर ना करने पर आप उनपर सवाल नहीं खड़े कर सकते. 

दूसरे वनडे में टीम इंडिया को हराने के बाद जोस बटलर ने कहा कि विराट कोहली भी एक इंसान हैं और वह भी कुछ कम स्कोर बना सकते हैं, लेकिन हमें देखना चाहिए कि वह दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है और वनडे में तो उनका कोई जवाब नहीं है. ऐसे में जो इतने साल तक इतना बेहतरीन खेल दिखा रहा है, उनके साथ ऐसा हो सकता है कि कुछ वक्त के लिए वह रन ना बनाएं’.  

Advertisement

क्लिक करें: ‘दिल जीत लिया भाई’, विराट कोहली के सपोर्ट में आए बाबर आजम तो गदगद हुआ ट्विटर

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि एक विरोधी खिलाड़ी के रूप में यह हमारे लिए बेहतर है क्योंकि आप सोचते हो कि उनका स्कोर हमारे खिलाफ नहीं आए. लेकिन जैसा मैंने कहा कि उनका रिकॉर्ड खुद ही सच बोलता है, उन्होंने भारत के लिए जितने मैच जीते हैं वह कमाल हैं. ऐसे में आप उनपर सवाल क्यों करते हो?’. 

विराट कोहली इस वक्त बैटिंग फॉर्म के बुरे पैच से गुज़र रहे हैं. ऐसे में लगातार उनकी टीम में जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया है कि टीम मैनेजमेंट इस बारे में नहीं सोच रहा है, हमें प्लेयर की क्वालिटी पर भरोसा है. रोहित शर्मा, जोस बटलर के अलावा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने भी विराट कोहली का समर्थन किया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement