
Dinesh Karthik Asia Cup: इसी महीने से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इसमें 37 साल के विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक को भी जगह मिली है. इसको लेकर कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ सपोर्ट में भी हैं.
इन्हीं में से पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत और पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे हैं. श्रीकांत ने कार्तिक को रिजर्व बैटर बताया. जबकि मोरे ने कार्तिक के एशिया कप में सेलेक्शन का सपोर्ट किया है.
'नहीं पता कार्तिक प्लेइंग-11 में खेलेगा भी या नहीं'
श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा एशिया कप के लिए अपनी भारतीय प्लेइंग-11 बताई. उन्होंने शुरुआती 7 खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा का नाम लिया. 8वें नंबर पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा, 'नंबर-8 पर मैं शमी को रखता, लेकिन वह स्क्वॉड में नहीं हैं. ऐसे में युजवेंद्र चहल को रखूंगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'दीपक हुड्डा भी स्क्वॉड में है. ऐसे में 7 और 8 पर जडेजा या दीपक को रखूंगा. यही सही कॉम्बिनेशन रहेगा, क्योंकि आप तीन स्पिनर और तीन पेसर चुनते हैं, तो मुश्किल में रहेंगे. दिनेश कार्तिक रिजर्व बल्लेबाज होंगे. मुझे नहीं पता कि वह प्लेइंग-11 में खेलेगा भी या नहीं.'
किरण मोरे ने कार्तिक को अपनी प्लेइंग-11 में रखा
इसी दौरान पैनल में मौजूद किरन मोरे ने बात करते हुए कहा, 'मेरी प्लेइंग-11 में दिनेश कार्तिक रहेंगे. यदि वह बाहर होता तो नहीं लेता, मगर अभी है, तो मैं उसे खिलाउंगा. आपने उसे फिनिशर की भूमिका दी है. उसने शानदार खेल दिखाया और इंडिया को मैच जिताए हैं. ऋषभ पंत ने आईपीएल में रन बनाए, लेकिन वह संघर्ष करता दिखा है. हालांकि वह शानदार खिलाड़ी है. और कार्तिक वो मेरी टीम में बैठेगा ही बैठेगा. मैं दीपक हुड्डा के साथ नहीं जाउंगा. मैं कार्तिक को खिलाउंगा. उसके बाद हार्दिक और जडेजा रहेंगे.'
27 अगस्त से होगा एशिया कप
27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं. श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा. क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा जिसमें हॉन्गकॉन्ग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई जैसी टीमें हैं.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
ये तीन खिलाड़ी स्टैंडबाय
बीसीसीआई ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. वे वर्तमान में बेंगलुरु में स्थित एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. तीन खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया है.'