Advertisement

3TC सोलिडेरिटी कप में नहीं खेलेंगे रबाडा, अफ्रीका में हो रही क्रिकेट की वापसी

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस पहले 3टीमक्रिकेट (3टीसी) सोलिडेरिटी कप में नहीं खेल पाएंगे.

Kagiso Rabada (Getty) Kagiso Rabada (Getty)
aajtak.in
  • जोहानिसबर्ग,
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के स्टार पेसर कैगिसो रबाडा और ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस पहले 3टीमक्रिकेट (3टीसी) सोलिडेरिटी कप में नहीं खेल पाएंगे. शनिवार को सेंचुरियन में होने वाले इस मुकाबले से देश में क्रिकेट की वापसी भी होगी. रबाडा को इस मैच में किंगफिशर्स की अगुवाई करनी थी, लेकिन वह और मध्यम गति के गेंदबाज सिसांडा मगाला किसी पारिवारिक सदस्य की मौत के कारण इससे हट गए हैं.

Advertisement

ईसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार 33 साल के मॉरिस सुपरस्पोर्ट पार्क में होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. इन तीनों खिलाड़ियों की जगह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटीनी के बेटे थांडो एनटीनी (किंगफिशर्स), ब्योन फोर्टिन (ईगल्स) और गेराल्ड कोएट्जी (किंगफिशर्स) को टीमों से जोड़ा गया है.

रबाडा की की गैरमौजूदगी में हेनिरक क्लासेन किंगफिशर्स की अगुवाई करेंगे. एबी डिविलियर्स (ईगल्स) और क्विंटन डिकॉक (काइट्स) अन्य कप्तान है. यह मुकाबला पहले 27 जून को होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी को देखते हुए इसे टाल दिया गया था.

सोलिडेरिटी कप में दक्षिण अफ्रीका के चोटी 24 क्रिकेटर भाग लेंगे, जिन्हें तीन टीमों में बांटा गया है. ये तीनों टीमें एक ही मैच में खेलेंगी. प्रत्येक टीम में 8 खिलाड़ी होंगे और मैच दो हिस्सों में होगा. इसमें प्रत्येक हिस्से में 18-18 ओवर होंगे. प्रत्येक टीम 12 ओवर बल्लेबाजी करेगी, लेकिन यह छह-छह ओवरों के दो हिस्सों में बंटी होगी. इस तरह से प्रत्येक टीम एक-दूसरे का सामना करेगी.

Advertisement

टीमें इस प्रकार हैं-

काइट्स: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, जॉन-जॉन स्मट्स, डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, लुथो सिपामला, बेउरन हेंड्रिक्स, एनरिच नॉर्टे.

किंगफिशर: हेनरिक क्लासेन (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, जानमैन मालन, फाफ डु प्लेसिस, थांडो एनटीनी, गेराल्ड कोएट्जी, ग्लेंटन स्टुअरमैन, तबरेज शम्सी.

ईगल्स: एबी डिविलियर्स (कप्तान), एडेन मार्करम, रासी वैन डेर डूसेन, काइल वेरिन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टिन, जूनियर डाला, लुंगी नगिदी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement