Advertisement

IPL से बाहर हुआ सीजन का सबसे सॉलिड गेंदबाज, दिल्ली कैपिटल्स को करारा झटका

रबाडा ने दिल्ली के लिए इस सीजन में 12 मैचों में कुल 25 विकेट चटकाए. वह अब तक इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उनकी इस सफलता के कारण दिल्ली की टीम काफी आराम से प्लेऑफ में पहुंच गई है.

रबाडा (iplt20.com) रबाडा (iplt20.com)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा आईपीएल के 12वें सीजन से बाहर हो गए हैं. रबाडा की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने इसकी पुष्टि कर दी है. पर्पल कैप धारक रबाडा पीठ में दर्द की शिकायत के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे. रबाडा जल्द ही स्वदेश लौटेंगे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने रबाडा को वर्ल्ड कप से पहले आराम की सलाह दी है. चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में रबाडा के नहीं खेलने के बाद ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने चिंता जाहिर की थी और उनकी चोट से संबंधित स्कैन रिपोर्ट मंगाई थी.

Advertisement

रबाडा ने दिल्ली के लिए इस सीजन में 12 मैचों में कुल 25 विकेट चटकाए. वह अब तक इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उनकी इस सफलता के कारण दिल्ली की टीम काफी आराम से प्लेऑफ में पहुंच गई है.

23 साल के रबाडा ने कहा, 'टूर्नामेंट के इस स्टेज पर दिल्ली का साथ छोड़ना मेरे लिए काफी दुखदाई है, चूंकि विश्व कप बिल्कुल करीब है, लिहाजा सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि मुझे आईपीएल बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटना होगा. मेरे लिए यह सीजन मैदान के अंदर और मैदान के बाहर शानदार रहा है. मुझे आशा है कि मेरी टीम इस साल यह खिताब जीतेगी.' 30 मई को साउथ अफ्रीकी टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच खेलेगी.

रबाडा का नहीं होना दिल्ली के लिए करारा झटका होगा, जो अपना पहला आईपीएल खिताब हासिल करने की कोशिश में है. दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रबाडा को टूर्नामेंट के इस चरण में छोड़कर जाना पड़ा है. लेकिन मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है कि इस इकाई का प्रत्येक सदस्य मौके पर अच्छा प्रदर्शन करेगा.’

Advertisement

दिल्ली की टीम 7 साल के अंतराल बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही है और अब टीम शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में अपना अंतिम लीग मैच खेलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement