Advertisement

PSL 2022, Kamran Akmal: पीएसएल में छोटी कैटेगरी में रखा तो भड़क गया PAK क्रिकेटर, छोड़ दी टीम

आगामी संस्करण के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ड्राफ्ट से पहले कुछ प्लेयर्स के श्रेणियों को बदल दिया था. इस दौरान कामरान अकमल को डायमंड से गोल्ड कैटेगरी में डिमोट कर दिया गया था. लेकिन ड्राफ्ट के दौरान पेशावर जाल्मी ने उन्हें गोल्ड कैटेगरी में नहीं रखकर सिल्वर कैटेगरी में चुना.

Kamran Akmal (getty) Kamran Akmal (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • PSL के आगामी सीजन से हट सकते हैं कामरान अकमल 
  • सिल्वर कैटेगरी में चुने जाने से नाराज हैं अकमल 

PSL 2022, Kamran Akmal: पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सत्र में खेलने से इंकार कर दिया है. रविवार को आयोजित पीएसएल 2022 के ड्राफ्ट में अकमल को सिल्वर कैटेगरी में चुना गया है, जिसके चलते वह काफी नाराज हैं.

कामरान अकमल साल 2016 में पीएसएल के पहले सत्र से ही पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे हैं. वह 69 पीएसएल मैचों में 1820 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा विकेट के पीछे 60 शिकार के साथ वह इस लीग के सबसे सफल विकेटकीपर भी हैं. 

Advertisement

आगामी संस्करण के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ड्राफ्ट से पहले कुछ खिलाड़ियों के श्रेणियों को बदल दिया था. इस दौरान कामरान अकमल को डायमंड से गोल्ड कैटेगरी में डिमोट कर दिया गया था. लेकिन ड्राफ्ट के दौरान पेशावर जाल्मी ने उन्हें गोल्ड कैटेगरी में नहीं रखकर सिल्वर कैटेगरी में चुना.

अकमल ने ईएसपीएन से कहा, 'अगर इसे इस तरह खत्म करना है तो हो, लेकिन मैं इस तरह के अपमान के साथ नहीं खेल सकता. यह शर्मिंदगी वाली बात है. आप एक प्लेयर के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकते. मैंने लीग में जितने भी रन बनाए हैं, उसके चलते मै और बेहतर की उम्मीद कर रहा था.'

उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि कैटेगरी में फेरबदल करना फ्रेंचाइजी का विशेषाधिकार नहीं था, यह रमीज राजा थे जिन्होंने इसपर पर फिर से काम किया. लेकिन सिल्वर में चुना जाना एक और डिमोशन था.'

Advertisement

 पेशावर जाल्मी के कोच मोहम्मद अकरम ने कामरान अकमल के बयान का जवाब देते हुए कहा कि 39 वर्षीय बल्लेबाज को वास्तव होना चाहिए था. अकमल को बताया गया था कि सिल्वर कैटेगरी में पिक होने के बावजूद उन्हें उतना ही पैसा मिलेगा जो गोल्ड कैटेगरी में एक खिलाड़ी मिलता है.

अकरम ने कहा,  'हमने उनके लिए एक बेनिफिट वर्ष की भी घोषणा की थी और हमारी कमाई से एक निश्चित राशि उसमें वापस जाएगी. उम्र के साथ चीजें बदलती हैं और हमें यथार्थवादी होना पड़ता है. लेकिन कागज पर वह अभी भी टीम के साथ है और इसलिए हमने उन्हें चुना.'

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement