Advertisement

Kapil Dev T20 World Cup: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचेगी इंडिया! क्या है कपिल देव की भविष्यवाणी?

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेल जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा. इससे पहले 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने एक भविष्यवाणी कर दी है. उनके मुताबिक भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बेहद कम हैं...

Kapil Dev (Twitter) Kapil Dev (Twitter)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

Kapil Dev T20 World Cup 2022: भारतीय टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप 2022 मिशन का आगाज अच्छा किया है. पहले ही वॉर्म-अप मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है. अब भारतीय टीम को दूसरा वॉर्म-अप मैच न्यूजीलैंड से खेलना है. इस बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप खिताब का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव की भविष्यवाणी कुछ अलग ही बात कह रही है.

Advertisement

कपिल देव ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी पहुंच जाए, यही बड़ी बात रहेगी. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुचने की उम्मीद बेहद कम है. भारतीय टीम के टॉप-4 में पहुंचने का चांस सिर्फ 30% है. कपिल ने ये भविष्यवाणी क्यों कि है, इसका भी खुलासा किया है.

मैच जीतने के लिए ऑलराउंडर्स का होना जरूरी

वर्ल्ड कप चैम्पियन कपिल देव ने लखनऊ के एक प्रोग्राम में कहा, 'आप अपनी टीम में ऑलराउंडर्स के अलावा और क्या चाहते हैं, जो आपको ना सिर्फ वर्ल्ड कप में बल्कि दूसरे टूर्नामेंट या सीरीज में भी मैच जिताकर देते हैं. हार्दिक पंड्या जैसा क्रिकेटर भारत के लिए काफी उपयोगी होगा.'

कपिल देव ने कहा, 'ऑलराउंडर्स किसी भी टीम के की-प्लेयर्स होते हैं. वे टीम की ताकत होते हैं. हार्दिक जैसा ऑलराउंडर रोहित शर्मा (कप्तान) को छठे गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल करने की आजादी देता है. वह अच्छा बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर भी है. रवींद्र जडेजा भी टीम इंडिया का एक परफेक्ट ऑलराउंडर हैं.'

Advertisement

भारत पहले टॉप-4 में पहुंचे, फिर खिताब की बात करें

उन्होंने कहा कि पहले भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने देना चाहिए, उसके बाद ही खिताब जीत सकेगी या नहीं, उस बारे में बात करना चाहिए. कपिल देल ने कहा, 'हमारे दिनों में भी टीम इंडिया में काफी सारे ऑलराउंडर्स थे. टी20 क्रिकेट में एक टीम कोई मैच जीतती है, तो दूसरा हार भी सकती है... ऐसे में भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने के चांस को लेकर बात करना बेमानी होगी.'

कपिल देव ने कहा, 'मुद्दा ये हो सकता है कि क्या वह टॉप-4 में जगह बना पाएगी? मैं भारतीय टीम के टॉप-4 में पहुंचने को लेकर चिंतित हूं. सेमीफाइनल में पहुंचेंगे तभी कुछ कहा जा सकता है. मेरे लिहाज से भारतीय टीम के टॉप-4 में पहुंचने के चांस सिर्फ 30% हैं.'

भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान से होना है

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेल जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से हो गया है. फिलहाल क्वालिफाइंग मुकाबले (First Round) खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेला जाएगा.

भारतीय टीम सुपर-12 के ग्रुप-बी में रखा गया है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका भी हैं. जबकि दो टीमें क्वालिफाइंग राउंड के बाद इस ग्रुप में एंट्री करेंगी. क्वालिफाइंग राउंड की ग्रुप-2 की विजेता और ग्रुप-1 की उप-विजेता टीम को इस ग्रुप-बी में जगह मिलेगी.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement