Advertisement

Virat Kohli Vs BCCI: 'फोन मिलाएं, मामले को खत्म करें', कोहली-BCCI विवाद पर बोले कपिल देव

विराट कोहली और BCCI के बीच चल रहे विवाद के बीच पूर्व कप्तान कपिल देव ने एक सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि बीसीसीआई और कोहली को आपस में बात करके मामले को सुलझा लेना चाहिए...

Virat Kohli and Sourav ganguly (Twitter) Virat Kohli and Sourav ganguly (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • कोहली ने टी20 और टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी
  • बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी भी छीन ली थी

विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच चल रहे विवाद के बीच पूर्व कप्तान कपिल देव ने एक सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि बीसीसीआई और कोहली को आपस में बात करके मामले को सुलझा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों के लिए देश पहले होना चाहिए, आपसी मुद्दे बाद में हों.

कोहली और बीसीसीआई के बीच मामला उलझा

Advertisement

पिछले साल सितंबर में विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बीसीसीआई ने कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया और दोनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा को कमान सौंप दी. इसके बाद कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी.

दरअसल, बीसीसीआई ने कहा था कि उन्होंने वनडे की कप्तानी से पहले कोहली को 48 घंटे का समय दिया था. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली को टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था. जबकि कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात से इनकार कर दिया था. इसके बाद से माना जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. 

कपिल देव की दोनों को आपस में बात करने की सलाह

पूरे मामले में कपिल देव ने द वीक मैग्जीन से कहा कि आज कल आप ऐसी बातों से ज्यादा हैरान नहीं होते हैं. जब कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ी, तब किसी ने सोचा भी था कि उनके मन में कितना कुछ चल रहा है. कोई भी यह नहीं चाहता था कि वे कप्तानी छोड़ें. वे शानदार खिलाड़ी हैं. हमें उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए.

Advertisement

कपिल देव ने कहा कि उन दोनों (कोहली-बीसीसीआई) के बीच मामला सुलझना चाहिए. एक-दूसरे का फोन उठाएं, एक-दूसरे से बात करें. देश और टीम को खुद से पहले रखना चाहिए. शुरुआत में मुझे भी वह सब कुछ मिला, जो मैंने चाहा था. लेकिन कभी-कभी आप जो चाहते हैं, वह आपको नहीं मिलता. इसका मतलब यह नहीं है कि आप कप्तानी ही छोड़ दें. यदि वे इन सभी कारणों से कप्तानी छोड़ते हैं, तो बात समझ से परे है. वे शानदार खिलाड़ी हैं. मैं उन्हें और भी ज्यादा खेलते और रन बनाते हुए देखना चाहता हूं. खासकर टेस्ट क्रिकेट में उन्हें खेलते देखना चाहते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement