Advertisement

Kapil Dev Birthday: आपने 83 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव के इस रिकॉर्ड के बारे में सुना है?

कपिल जैसा न कोई पहले था और न ही आज है. स्विंग गेंदबाजी, बेहद चुस्त फील्डिंग और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने उन्हें दुनिया का बेहतरीन ऑलराउंडर और आक्रामक खिलाड़ी बनाया.

Kapil Dev (Getty) Kapil Dev (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • कपिल देव आज 63 साल के हो गए
  • उनका जन्म 1959 में चंडीगढ़ में जन्म हुआ था
  • 4 हजार रन और 400 विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय कप्तान और लीजेंड कपिल देव आज (6 जनवरी) को 63 साल के हो गए हैं. आज ही के दिन 1959 में कपिल देव रामलाल निखंज का चंडीगढ़ में जन्म हुआ था. कपिल जैसा न कोई पहले था और न ही आज है. स्विंग गेंदबाजी, बेहद चुस्त फील्डिंग और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने उन्हें दुनिया का बेहतरीन ऑलराउंडर और आक्रामक खिलाड़ी बनाया.

Advertisement

यह तो सभी जानते हैं कि उन्होंने भारत समेत पूरे एशिया को पहला वर्ल्ड कप 1983 में जिताया था, लेकिन ऐसे भी कई क्रिकेटिंग रिकॉर्ड हैं, जो बहुत कम बार दोहराया गया है. यही वजह है कि उन्हें बहुत ही कम फैंस भी जानते हैं, लेकिन आज हम इन रिकॉर्ड्स के बारे में बात करेंगे.

4 हजार रन और 400 विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने और 4 हजार रन बनाने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 131 टेस्ट खेलकर 5248 रन बनाए, जिसमें 8 ताबड़तोड़ शतक शामिल हैं.
  • उन्होंने टेस्ट में कुल 434 विकेट लिए, जो तब एक वर्ल्ड रिकॉर्ड था. 
  • कपिल देव को इंग्लैंड के खिलाफ 1984-85 में एक टेस्ट में बाहर बैठना पड़ा था. यदि कपिल इस टेस्ट को खेलते, तो वे लगातार 132 टेस्ट खेलने वाले भी पहले खिलाड़ी बन जाते.
  • वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कपिल देव ही थे. अब तो कई गेंदबाज यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. फिलहाल, वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (534) के नाम है.
  • कपिल देव ने 356 इंटरनेशनल मैच में 9031 रन बनाए हैं. साथ ही पूर्व ऑलराउंडर ने 687 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं. कपिल ने 225 मैचों में 3783 रन बनाए और 253 विकेट निकाले.

Advertisement

पाकिस्तान दौरे से की थी इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत

कपिल देव का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (1978-1994) 16 साल का रहा. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ क्वैटा वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी. यह मैच एक अक्टूबर 1978 को खेला गया था. इसी महीने 16 अक्टूबर को कपिल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में हुआ था. इसके 16 साल बाद कपिल ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे खेला था. यह मैच फरीदाबाद में 17 अक्टूबर 1994 को खेला गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement