Advertisement

कपिल देव ने इस भारतीय बॉलर को बताया ऑलराउंडर, पंड्या के बारे में कहा- पहले उन्हें गेंदबाजी तो करने दें

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने हार्दिक पंड्या को हरफनमौला यानी ऑलराउंडर मानने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि हार्दिक अभी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. जानिए 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने किन भारतीयों को हरफनमौला प्लेयर माना...

Hardik Pandya and Kapil Dev (Twitter) Hardik Pandya and Kapil Dev (Twitter)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • कपिल देव ने हार्दिक को नहीं माना हरफनमौला
  • ... हार्दिक पंड्या अभी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने हार्दिक पंड्या को हरफनमौला यानी ऑलराउंडर मानने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि हार्दिक अभी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें हरफनमौला कैसे कह सकते हैं. हालांकि कपिल देव ने स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को हरफनमौला प्लेयर माना है.

कपिल देव ने इन दोनों में से भी अश्विन को ही बेस्ट हरफनमौला माना. उनका कहना है कि जडेजा की बल्लेबाज अच्छी हुई, लेकिन उनकी गेंदबाजी कमजोर हो गई है. कपिल देव ने यह बातें रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स पर कहीं.

Advertisement

चोट से जूझ रहे हार्दिक

चोट से जूझ रहे हार्दिक पंड्या का सिलेक्शन हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी हुआ था. इस टूर्नामेंट के सिर्फ दो मैच में ही हार्दिक ने गेंदबाजी की थी. भारतीय टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी. अपनी फिटनेस पर पूरी तरह खुलासा नहीं करने को लेकर भी हार्दिक की आलोचना हो रही है. माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के दौरान भी वे पूरी तरह फिट नहीं थे. वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए भी उन्हें जगह नहीं मिली, जो भारतीय टीम ने 3-0 से जीती.

कपिल ने कहा, ‘हरफनमौला कहलाने के लिए उन्हें (हार्दिक पंड्या) दोनों काम करने होंगे. वे गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, तो क्या उन्हें हरफनमौला कहेंगे? यदि वे (हार्दिक) चोट से उबर चुके हैं तो पहले उन्हें गेंदबाजी करने दीजिए. वे भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी के लिए उन्हें काफी मैच खेलने होंगे और अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इसके बाद ही हम कुछ कह सकेंगे.’

Advertisement

द्रविड़ को बताया बेस्ट कोच

राहुल द्रविड़ को लेकर कपिल ने कहा, ‘वे अच्छे इंसान हैं और अच्छे क्रिकेटर भी. वे बतौर क्रिकेटर जितने सफल रहे, कोच के रूप में उससे भी अधिक सफल होंगे.’ वहीं, डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर को लेकर कपिल देव ने कहा, ‘जब युवा बल्लेबाज पदार्पण पर शतक बना रहे हों तो समझना खेल सही दिशा में जा रहा है. हमें उसके जैसे क्रिकेटरों की जरूरत है.’

अश्विन पसंदीदा हरफनमौला

पसंदीदा हरफनमौला के बारे में कपिल ने कहा कि यदि मुझे पूछा जाए तो मैं रविचंद्रन अश्विन का नाम लूंगा. वे शानदार खिलाड़ी हैं. रवींद्र जडेजा भी बेहतरीन क्रिकेटर हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी बेहतर हुई है तो गेंदबाजी खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि मैं आजकल क्रिकेट का सिर्फ मजा लेने जाता हूं. मेरा काम वही है. मैं आपके नजरिए से नहीं देखता.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement