Advertisement

Kapil Dev on Virat Kohli: कपिल देव ने कही विराट कोहली को बाहर करने की बात, बोले- अब हालात ऐसे हो गए हैं कि....

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पिछले ढाई साल से शतक नहीं बनाया. उन्होंने पिछली सेंचुरी नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाई थी...

Kapil dev and Virat Kohli (Twitter) Kapil dev and Virat Kohli (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए 70 शतक
  • एजबेस्टन टेस्ट में कोहली ने बनाए थे सिर्फ 31 रन

Kapil Dev on Virat Kohli: 1983 के वर्ल्ड कप कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली के खेल और टीम में उनकी जगह को लेकर बड़ा बयान दिया है. कपिल ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को भारत की टी20 टीम से बाहर करने तक की बात कह दी है. 

कपिल देव ने कहा कि हकीकत मानों तो अब ऐसे हालात हो गए हैं कि विराट कोहली को टीम इंडिया की टी20 मैच की प्लेइंग-11 से भी बाहर कर बेंच पर बैठाने के लिए मजबूर हो सकते हैं. कपिल ने अपनी इस बात को कहते हुए स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भी उदाहरण दिया.

Advertisement

दरअसल, कपिल देव ने एक न्यूज चैनल से कहा, 'हां, अब हालात ऐसे हो गए हैं कि आप विराट कोहली को टी20 मैचों की प्लेइंग-11 से बाहर करने को मजबूर हो सकते हैं. यदि आप वर्ल्ड नंबर-2 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट में बाहर बैठा सकते हैं, तो वर्ल्ड का नंबर-1 प्लेयर भी बाहर बैठ सकता है.' 

अश्विन बैठ सकते हैं, तो विराट कोहली क्यों नहीं

कपिल देव ने कहा, 'मैं तो यही चाहता हूं कि विराट कोहली रन बनाए. मगर इस समय वो विराट कोहली नहीं खेल रहे, जिन्हें हम जानते हैं. जिन्होंने अपना नाम वर्ल्ड में बनाया है. यदि कोहली परफॉर्म नहीं कर पाते हैं, तो आप उन शानदार प्रदर्शन करने वाले लड़कों को बाहर नहीं रख सकते.'

टीम में जगह के लिए युवाओं में लड़ाई हो

फिलहाल, भारतीय टीम की बेंच स्टेंथ काफी मजबूत है. टीम के पास ऑप्शन में केएल राहुल, ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर जैसे प्लेयर भी लाइन में हैं. इसको लेकर कपिल देव ने कहा, 'मैं यह चाहता हूं कि युवाओं में मिठास वाली लड़ाई हो. कोहली को भी यह सोचना है कि मैं एक टाइम में बड़ा प्लेयर था, लेकिन अब मुझे फिर वापस आकर नंबर-1 बनना है. इतने सारे ऑप्शन होने पर मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखकर ही प्लेइंग-11 चुनना चाहिए.'

Advertisement

ढाई साल से शतक नहीं लगा सके कोहली

बता दें कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में पिछले ढाई साल से शतक नहीं बनाया है. उन्होंने पिछली सेंचुरी नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाई थी. तब कोहली ने कोलकाता में खेले गए इस टेस्ट में 136 रनों की पारी खेली थी. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भी कोहली ने सिर्फ 31 (11+20) रन बनाए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement