Advertisement

भारतीय क्रिकेट की नई खोज, आए और छा गए केदार जाधव..

लेकिन सीरीज जैसे-जैसे आगे बड़ी केदार जाधव टीम के नए हीरो बन कर आए, सीरीज के दौरान जब भी टीम को जरुरत हुई जाधव ने मोर्चा संभाल कर टीम को संभाला. केदार जाधव ने पूरी सीरीज़ में कुल 234 रन बनाए.

टीम इंडिया के दबंग केदार जाधव टीम इंडिया के दबंग केदार जाधव
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

टेस्ट सीरीज में शानदार जीत के बाद भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज़ में पटखनी दी. सीरीज़ की शुरुआत में चर्चा सिर्फ यह थी कि विराट कोहली अब वनडे के कप्तान होंगे और महेंद्र सिंह धोनी उनके अंडर में खेलेंगे. वहीं युवराज सिंह की वापसी भी सीरीज़ से पहले चर्चा का विषय था.

लेकिन सीरीज जैसे-जैसे आगे बड़ी केदार जाधव टीम के नए हीरो बन कर आए, सीरीज के दौरान जब भी टीम को जरुरत हुई जाधव ने मोर्चा संभाल कर टीम को संभाला. केदार जाधव ने पूरी सीरीज़ में कुल 234 रन बनाए.

Advertisement

पहले वनडे में धमाल
पुणे वनडे में 351 रनों का पीछा करते हुए जब युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज सस्ते में पेवेलियन लौट गए थे, तब केदार जाधव ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलवाई. इस मैच में केदार ने अपने करियर का दूसरा वनडे शतक जड़ा और 120 रन ठोके.

आखिरी वनडे में बने संकटमोचक
कटक वनडे में जाधव ने अंत में आकर ताबड़तोड़ 22 रन ठोके, तो वहीं कोलकाता वनडे में जब टीम को जरुरत थी तब हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. कोलकाता में जाधव ने शानदार 90 रन बनाए और टीम इंडिया की मैच जीतने की उम्मीदों को अंत तक जगाए रखा, हालांकि भारत मात्र 5 रन से मैच हार गया लेकिन केदार जाधव ने सभी का दिल जीत लिया.

Advertisement

कप्तान हुए मुरीद
कोहली ने कहा, 'जाधव हमारे लिए शानदार खोज हैं, पिछले एक वर्ष के दौरान उन्हें ज्यादा मैच तो खेलने को नहीं मिले हैं, लेकिन उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है. इससे धोनी और युवराज सिंह को क्रम में ऊपर आकर स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी मिली है.' भारतीय कप्तान ने कहा, 'जाधव मैच के रुझान को अच्छी तरह समझते हैं, पांड्या भी शानदार हरफनमौला खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और धारदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने जीत के इतना करीब पहुंचना आत्मविश्वास बढ़ाता है.'

ये भी पढ़ें -

सलमान खान के फैन हैं टीम इंडिया के 'दबंग' केदार
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement