Advertisement

एशियाई धरती पर पारी में 9 विकेट लेकर सबसे बड़े विदेशी बॉलर बने महाराज

 28 साल के केशव महाराज एशियाई धरती पर एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए.

केशव महाराज केशव महाराज
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलंबो,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (9/129) किया. कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन रंगना हेराथ का विकेट लेकर महाराज ने श्रीलंकाई पारी 338 रनों पर समेट दी, जिससे उनका गेंदबाजी विश्लेषण 41.1-10-129-9 रहा, एक विकेट कैगिसो रबाडा के हिस्से आया. महाराज ने टेस्ट के पहले दिन 8 विकेट चटकाए थे.

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ यह किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के इमरान खान के नाम था, जिन्होंने 58 रन देकर 8 विकेट लिये थे.

इसके साथ ही 28 साल के केशव महाराज एशियाई धरती पर एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बन गए. महाराज ने वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर देवेंद्र बिशु को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई टेस्ट में 8/49 विकेट चटकाए थे.

महाराज टेस्ट की एक पारी में 9 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले 19वें गेंदबाज हैं. जबकि हग टेफील्ड के बाद 9 विकेट लेने वाले दूसरे अफ्रीकी गेंदबाज हैं. टेफील्ड ने 1957 में इंग्लैंड के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 113 रन देकर नौ विकेट चटकाए थे. अब तक सिर्फ जिम लेकर (10/53) और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (10/74) ने टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट झटके हैं.

Advertisement

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम महज 124 रनों पर सिमट गई. अकिला धनंजय के 52 रन पर पांच विकेट निकाले. इसके बाद श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 151/3 रन बना लिये हैं. महाराज ने इस पारी में अब तक 2 विकेट लिये हैं. अब मेजबान टीम ने साउथ अफ्रीका पर 365 रनों की बढ़त बना ली है और उनके 7 विकेट सुरक्षित हैं. श्रीलंका पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement