Advertisement

विलियम्स और आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज को बांग्लादेश पर जीत दिलाई

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल मैच की पहली ही गेंद पर स्टंप कर दिए गए. चौथी गेंद पर सौम्य सरकार भी बिना खाता खोले चलते बने.

आंद्रे रसेल की आतिशी पारी आंद्रे रसेल की आतिशी पारी
विश्व मोहन मिश्र
  • बासेटेरे (सेंट किट्स),
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

वेस्टइंडीज ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के वर्षाबाधित पहले मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज की जीत में केसरिक विलियम्स की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और आंद्रे रसेल की आतिशी पारी का बड़ा योगदान रहा.

ऑफ स्पिनर एशले नर्स ने बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पहले ही ओवर में आउट कर दिया. इसके बाद विलियम्स ने 28 रन देकर चार विकेट चटकाए. महमूदुल्लाह के 35 रनों के बावजूद बांग्लादेश की टीम नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.

Advertisement

बारिश के कारण वेस्टइंडीज को जीत के लिए 11 ओवरों में 91 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. रसेल ने 21 गेंदों में तीन चौकों और इतने ही छक्कों के साथ नाबाद 35 रन बनाए.

मेजबान टीम ने 9.1 ओवरों में तीन विकेट पर 93 रन बनाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. रसेल और मर्लोन सैमुअल्स ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement