
वेस्टइंडीज ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के वर्षाबाधित पहले मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज की जीत में केसरिक विलियम्स की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और आंद्रे रसेल की आतिशी पारी का बड़ा योगदान रहा.
ऑफ स्पिनर एशले नर्स ने बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पहले ही ओवर में आउट कर दिया. इसके बाद विलियम्स ने 28 रन देकर चार विकेट चटकाए. महमूदुल्लाह के 35 रनों के बावजूद बांग्लादेश की टीम नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.
बारिश के कारण वेस्टइंडीज को जीत के लिए 11 ओवरों में 91 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. रसेल ने 21 गेंदों में तीन चौकों और इतने ही छक्कों के साथ नाबाद 35 रन बनाए.
मेजबान टीम ने 9.1 ओवरों में तीन विकेट पर 93 रन बनाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. रसेल और मर्लोन सैमुअल्स ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े.