Advertisement

Kevin Pietersen, Iran-Israel War: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच फंसे केविन पीटरसन! मिसाइलें दागी तो बदलना पड़ा फ्लाइट का रूट

ईरान और इजरायल में जंग की शुरुआत हो चुकी है और ईरान ने 330 मिसाइलें दाग दी हैं. इसमें ड्रोन्स भी शामिल हैं. इसमें अब तक कई लोगों की भी जान जा चुकी है. इसी बीच IPL 2024 के मैच में कमेंट्री के लिए मुंबई आ रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनकी फ्लाइट को वापस बुलाकर रूट चेंज किया गया...

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

Kevin Pietersen flight rerouted due to Iran-Israel War: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रविवार (14 अप्रैल) को ईरानी ने इजरायल पर कई मिसाइलें दागी, जिस कारण से पीटरसन की फ्लाइट मुश्किल में आ गई.

पीटरसन की फ्लाइट को वापस भेजना पड़ा. साथ ही दोबारा से एक्स्ट्रा फ्यूल के साथ फ्लाइट को रूट बदलकर भेजा गया. पीटरसन IPL मैच में कमेंट्री के लिए मुंबई आ रहे थे. उन्हें मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में कमेंट्री करना था.

Advertisement

ईरान की मिसाइलों से बचने के लिए रास्ता बदला

यह जानकारी पीटरसन ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. 42 साल के पूर्व इंग्लिश प्लेयर पीटरसन ने बताया कि ईरान से दागी गई मिसाइलों से बचने के लिए उनकी फ्लाइट को वापस भेजा था. यह बहुत ही बड़े पागलपन जैसा लगा. स्टार प्लेयर ने बताया कि वो अब मुंबई पहुंच गए हैं.

पीटरसन ने लिखा, 'ठीक है, यह पहली बार है. कल रात हमारे विमान को वापस जाना पड़ा और ईंधन का एक और बड़ा भार जोड़ना पड़ा क्योंकि हमें ईरान की मिसाइलों से बचने के लिए फिर से रास्ता बदलना पड़ा. पागलपन!!!!  वैसे अब मैं मुंबई के वानखेड़े में पहुंच चुका हूं. मेरा एक पसंदीदा क्रिकेट मैदान!'

बता दें कि केविन पीटरसन लगातार कमेंट्री कर रहे हैं और फिर कुछ दिनों के ब्रेक या फिर जरूरी काम से वापस अपने देश लौट जाते हैं. इसके अलावा उन्हें और भी कई जगहों पर देखा गया है. ऐसे में पीटरसन अब शायद ही कुछ दिन तक ट्रेवल करें.

Advertisement

ईरान ने इजरायल पर दागी 330 से ज्यादा मिसाइलें

दूसरी ओर ईरान और इजरायल में जंग की शुरुआत हो चुकी है और ईरान ने 330 मिसाइलें दाग दी हैं. इसमें ड्रोन्स भी शामिल हैं. इसमें अब तक कई लोगों की भी जान जा चुकी है. इसी बीच भारतीय अधिकारियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने नागरिकों को खास हिदायत दी है.

उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और यह हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है.' साथ ही भारत सरकार ने अपने नागरिकों से इजरायल की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.

ऐसा रहा केविन पीटरसन का क्रिकेट करियर

पीटरसन ने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया. पीटरसन के नाम टेस्ट मैचों में 47.28 की औसत से 8,181 रन दर्ज हैं. वहीं वनडे में इंटरनेशनल में उन्होंने 40.73 की औसत से 4,440 और टी 20 इंटरनेशनल में 37.93 की एवरेज से 1,176 रन बनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement