Advertisement

khushdil shah Pakistan vs England: इस पाकिस्तानी प्लेयर के लिए लगे 'पर्ची-पर्ची' के शर्मनाक नारे, इमाम उल हक ने किया बचाव

इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को उसके ही घर में 7 मैचों की टी20 सीरीज में 4-3 से करारी शिकस्त दी है. सीरीज का आखिरी मैच रविवार को लाहौर में हुआ. मैच में इंग्लैंड टीम ने 67 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की. यह मुकाबला पाकिस्तानी प्लेयर खुशदिल शाह के लिए बेहद ही खराब रहा. दर्शकों ने उनके लिए पर्ची-पर्ची के नारे लगाए...

Khushdil Shah and Fans (Twitter) Khushdil Shah and Fans (Twitter)
aajtak.in
  • लाहौर,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

khushdil shah Pakistan vs England: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में करारी शिकस्त मिली है. सात मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लिश टीम ने 4-3 से जीत दर्ज की है. सीरीज का आखिरी मैच रविवार को लाहौर में हुआ, जो खुशदिल शाह के लिए बेहद ही खराब रहा.

इस आखिरी मैच में इंग्लैंड टीम ने 67 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की. इस हार के साथ ही एक बार फिर पाकिस्तान टीम की बैटिंग की पोल खुल गई है. पाकिस्तान टीम में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के आउट होते ही पूरी टीम बिखर जाती है.

Advertisement

खुशदिल की पारी से नाराज दिखे फैन्स

मिडिल ऑर्डर में संभालने के लिए कोई अच्छा बल्लेबाज नहीं है. इस आखिरी मैच में पाकिस्तान टीम को 210 रनों का टारगेट चेज करना था. इसमें बाबर (4) और रिजवान (1) जल्दी आउट हो गए. बीच में शादाब खान ने 56 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला, जबकि खुशदिल शाह ने 27 रन बनाए. मगर बड़ा टारगेट चेज करते हुए भी खुशदिल ने यह रन बनाने के लिए 25 गेंदें खेलीं.

खुशदिल के लिए लगे 'पर्ची-पर्ची' के नारे

खुशदिल का यह खेल देखकर स्टेडियम में मौजूद पाकिस्तानी फैन्स बेहद नाराज नजर आए. खुशदिल जब कैच आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब कुछ दर्शकों ने 'पर्ची-पर्ची' के नारे लगाए. यह शर्मनाक नारे सुनकर खुशदिल भी बेहद निराश हुए होंगे. मगर उनका सपोर्ट पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक ने किया.

Advertisement

बता दें कि पर्ची का मतलब सिफारिश होता है. यानी दर्शक कहना चाह रहे थे कि खुशदिल सिफारिश के दम पर ही टीम में आए हैं. 'पर्ची-पर्ची' के नारे लगाते हुए दर्शकों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इमाम ने किया खुशदिल का सपोर्ट

इसी वीडियो को शेयर करते हुए इमाम ने खुशदिल का सपोर्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मैं अपने फैन्स से निवेदन करता हूं कि वह किसी भी खिलाड़ी पर इस तरह की बयानबाजी ना करें. इस तरह की चीजें खिलाड़ी की सेहत पर बुरा असर डालती हैं. हमेशा की तरह आप नतीजों की परवाह किए बगैर खिलाड़ियों का सपोर्ट करें. हम आपके लिए ही खेलते हैं. हम पाकिस्तान के लिए ही खेलते हैं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement