Advertisement

Kieron Pollard, England Team: अब इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताएंगे वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड! मिली नई जिम्मेदारी

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी खास तैयारी की है. इसको लेकर उन्होंने एक नया ऐलान किया है. ईसीबी ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और टी20 क्रिकेट के घाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को अपने साथ जोड़ लिया है.

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और टी20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और टी20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड.
aajtak.in
  • लंदन,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

Kieron Pollard appointed England Team Assistant Coach: अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है. इसको लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. इसके लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी खास तैयारी की है. इसको लेकर उन्होंने एक नया ऐलान किया है.

ईसीबी ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और टी20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को अपने साथ जोड़ लिया है. यानी की ईसीबी ने पोलार्ड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक के लिए इंग्लैंड टीम का असिस्टेंड कोच नियुक्त किया है.

Advertisement

पोलार्ड के आने से टीम को मिलेगी मजबूती

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने जा रहा है. ऐसे में पोलार्ड के आने से इंग्‍लैंड की टीम को मजबूती मिलेगी. वो वेस्‍टइंडीज की कंडिशन से अच्‍छे से वाकिफ हैं, जिसका फायदा इंग्‍लैंड को मिल सकता है.

इंग्लिश मीडिया के मुताबिक, पोलार्ड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम के साथ बतौर असिस्टेंट कोच के रूप में जुड़े रहेंगे. साथ ही लोकल कंडीशन को लेकर अपनी एक्सपर्ट राय देंगे. 

इंग्लैंड की टीम ने 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप खिताब को अपने नाम किया था. तब यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. इस लिहाज से इंग्लैंड डिफेंडिंग चैम्पियन है. ऐसे में देखना होगा कि पोलार्ड के आने से टीम को और कितना ज्यादा फायदा मिलता है.

Advertisement

कप्तानी का अनुभव भी रखते हैं पोलार्ड

दूसरी ओर 36 साल के पोलार्ड भी टी20 विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. वेस्टइंडीज ने 2012 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था. तब पोलार्ड भी चैम्पियन बनी कैरेबियन टीम का हिस्सा रहे थे. पोलार्ड का टी20 करियर शानदार रहा है.

उनके पास 600 से ज्यादा टी20 मैचों का अनुभव है. पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 63 टी20 इंटनरेशनल मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 1569 रन निकले हैं. वहीं 101 मैचों में इस पूर्व क्रिकेटर ने कुल 42 विकेट लिए हैं.

IPL में मुंबई को जिता चुके 5 बार खिताब

पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी धमाल मचाया है. पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 5 बार आईपीएल खिताब जीते हैं. टी20 क्रिकेट में उनके पास 637 मैच खेलने का अनुभव है.

पोलार्ड मुंबई इंडियंस के साथ भी रह चुके हैं और वो भी कोचिंग स्टाफ के रूप में. पोलार्ड ने हालांकि अब मुंबई सेटअप का साथ छोड़ दिया है. हाल ही में पोलार्ड ने अपनी कप्तानी में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंचाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement