
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की रिटेंशन लिस्ट सामने आने से पहले एक बड़ा धमाका हुआ है. आईपीएल के सबसे बड़े प्लेयर्स में से एक किरोन पोलार्ड ने टूर्नामेंट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, यानी अब वह इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. 13 साल तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले किरोन पोलार्ड अब टीम के बल्लेबाजी कोच बन गए हैं.
किरोन पोलार्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रिटायरमेंट से जुड़ी जानकारी दी है. किरोन पोलार्ड का कहना है कि यह मेरे लिए आसान फैसला नहीं रहा है, लेकिन मुंबई इंडियंस के साथ की गई लंबी चर्चा के साथ मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि अब आईपीएल में मैं नहीं खेलूंगा. अगर मैं मुंबई इंडियंस के साथ नहीं खेल सकता तो किसी के साथ भी नहीं खेलूंगा.
किरोन पोलार्ड ने लिखा कि मुंबई इंडियंस ने काफी कुछ हासिल किया है और अब वह बदलाव के दौर से गुजर रही है. ये कोई इमोशनल गुडबाय नहीं है, क्योंकि मैंने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच का पद स्वीकार किया है. साथ ही मुंबई एमिरेट्स के साथ भी वह खेलते हुए नज़र आएंगे.
आईपीएल के लीजेंड हैं पोलार्ड
किरोन पोलार्ड को इंडियन प्रीमियर लीग में एक लीजेंड प्लेयर के तौर पर देखा जाता है, वह शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े रहे. साल 2010 में दिल्ली की टीम के खिलाफ किरोन पोलार्ड ने डेब्यू किया था, जबकि साल 2022 में कोलकाता की टीम के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला.
आईपीएल रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने कुल 189 आईपीएल मैच खेले, इनमें उनके नाम 3412 रन रहे, जिसमें 16 अर्धशतक शामिल रहे. पोलार्ड के नाम आईपीएल में कुल 223 छक्के हैं, जबकि उन्होंने बॉलिंग में भी कमाल किया और कुल 69 विकेट लिए. यही कारण है कि किरोन पोलार्ड की गिनती आईपीएल के बेस्ट ऑलराउंडर्स में होती है.
कभी अपने बल्ले तो कभी बॉल और कमाल की फील्डिंग से मैच पलटने का माद्दा रखने वाले किरोन पोलार्ड ने हमेशा दर्शकों के मन को जीता. मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए किरोन पोलार्ड 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 की चैम्पियन टीम का हिस्सा रहे. साथ ही 2011, 2013 में चैम्पियंस लीग जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे.
आईपीएल फाइनल के किंग थे किरोन पोलार्ड...
• 2010 फाइनल- 10 बॉल 27 रन
• 2013 फाइनल- 32 बॉल 60 रन
• 2015 फाइनल- 18 बॉल 36 रन
• 2019 फाइनल- 25 बॉल 41 रन