Advertisement

Kieron Pollard ILT20: कीरोन पोलार्ड के 2 तूफानी छक्के, बॉल सड़क पर जाकर गिरी, गेंद उठाकर भाग फैन, Video

इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया. एमआई अमीरात टीम के कप्तान पोलार्ड ने डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई. उनके दो छक्के स्टेडियम के बाहर सड़क पर जाकर गिरे, जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं...

कीरोन पोलार्ड का छक्का शारजाह स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा. (@ILT20) कीरोन पोलार्ड का छक्का शारजाह स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा. (@ILT20)
aajtak.in
  • शारजाह,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

Kieron Pollard ILT20: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने अपने बल्ले से फैन्स को एक बार फिर कायल कर दिया है. पोलार्ड ने एक मैच में दो ऐसे छक्के लगाए कि बॉल स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी. पोलार्ड ने यह धमाकेदार प्रदर्शन UAE में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) टूर्नामेंट किया है.

टूर्नामेंट में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) की भी एक टीम है, जिसका नाम एमआई अमीरात है, जिसकी कप्तानी पोलार्ड के हाथों में ही है. रविवार (29 जनवरी) को मुंबई अमीरात टीम का मुकाबला डेजर्ट वाइपर्स के साथ हुआ. इस मैच में पोलार्ड ने धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी टीम 157 रनों से जीत दिलाई.

Advertisement

पोलार्ड ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी

शारजाह में खेले गए इस मैच में पोलार्ड ने 19 बॉल पर 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान पोलार्ड ने 4 छक्के और इतने ही चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 263.15 का रहा. अपनी पारी के दौरान पोलार्ड ने दो छक्के इतने लंबे लगाए कि बॉल सीधे स्टेडियम के बाहर सड़क पर जाकर गिरी.

इस दौरान एक बार बॉल को एक फैन ने उठाया और अपने साथ लेकर चला गया. उस फैन ने बॉल वापस ही नहीं की. जबकि दूसरी बार जब पोलार्ड ने गेंद को स्टेडियम के बाहर सड़क पर पहुंचाया, तो इस बार मामला कुछ और निकला. इस बार भी एक फैन ने बॉल को उठाया, लेकिन उसने उस गेंद को स्टेडियम के अंदर फेंक दिया.

अमीरात टीम ने यह मैच 157 रनों से जीत लिया

Advertisement

इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सबसे पहले इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) ने ही अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया. जिस पर यूजर्स ने भी तरह तरह के कमेंट्स करते हुए जमकर मजे लिए.

बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अमीरात टीम ने 3 विकेट पर 241 रन बनाए. इसमें पोलार्ड के अलावा आंद्रे फ्लेचर (50) और मोहम्मद वसीम (86) ने फिफ्टी लगाईं. 242 रनों के टारगेट के जवाब में डेजर्ट वाइपर्स की पूरी टीम 12.1 ओवरों में 84 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह अमीरात टीम ने यह मैच 157 रनों से जीत लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement