Advertisement

अब बंद नहीं होगा सचिन के शतक का गवाह रहा यह स्टेडियम

Home of Malaysian cricket scene of Tendulkar ton saved from closure: सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों में से एक शतक का गवाह रहा किनरारा स्टेडियम अब बंद नहीं होगा और इसमें पहले की तरह क्रिकेट खेली जाती रहेगी.

sachin tendulkar sachin tendulkar
aajtak.in
  • कुआलालम्पुर,
  • 15 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

Home of Malaysian cricket scene of Tendulkar ton saved from closure: सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों में से एक शतक का गवाह रहा किनरारा स्टेडियम अब बंद नहीं होगा और इसमें पहले की तरह क्रिकेट खेली जाती रहेगी.

किनरारा ओवल का निर्माण 2003 में किया गया था और उसने कुछ वनडे इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी भी की जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमें खेली. इसके अलावा इस स्टेडियम में अंडर-19 वर्ल्ड कप के मैच भी खेले गए. यह कुआलालम्पुर के पश्चिम में प्रमुख स्थान पर स्थित है.

Advertisement

मलेशियाई क्रिकेट संघ की इस स्टेडियम की लीज पिछले साल अक्टूबर में समाप्त हो गई और जिस कंपनी का इस पर मालिकाना हक है उसने उन्हें स्टेडियम छोड़ने के लिए कहा ताकि वे इस पर नया व्यावसायिक ढांचा तैयार कर सकें.

स्टंप माइक की आवाज बढ़ाई जानी चाहिए: मोइन अली

कई महीनों तक अधर में लटके रहने के बाद अब इस स्टेडियम का भविष्य सुरक्षित हो गया है, क्योंकि मलेशियाई कैबिनेट ने फैसला किया है कि आगे भी इसका उपयोग क्रिकेट स्टेडियम के रूप में ही किया जाएगा. खेल मंत्री सैयद सादिक ने यह जानकारी दी.

सादिक ने ट्विटर पर कहा, ‘मलेशियाई सरकार इस क्रिकेट मैदान को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. कैबिनेट ने फैसला किया है कि व्यावसायिक ढांचा खड़ा करने से अधिक महत्वपूर्ण क्रिकेट मैदान को बचाना है.’ भारत के दिग्गज बल्लेबाज तेंदुलकर ने सितंबर 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर 141 रन की जबर्दस्त पारी खेली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement