Advertisement

IPL-12: KKR से RR की भिड़ंत, कब और कहां देखें LIVE स्ट्रीमिंग

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स उतरेगी तो उसका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा. केकेआर को लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा है जिससे आंद्रे रसेल पर उनकी अत्यधिक निर्भरता उजागर हो गई.

IPL, KKR vs RR Cricket Live streaming IPL, KKR vs RR Cricket Live streaming
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 25 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच आईपीएल सीजन 12 का 43वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स उतरेगी तो उसका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा. केकेआर को लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा है जिससे आंद्रे रसेल पर उनकी अत्यधिक निर्भरता उजागर हो गई. कप्तान दिनेश कार्तिक को भी आलोचना झेलनी पड़ी थी कि वह रसेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर नहीं भेज रहे. विश्व कप टीम में ऋषभ पंत पर तरजीह पाने वाले कार्तिक ने पिछले सत्र में केकेआर के लिए सर्वाधिक रन बनाए थे लेकिन इस बार नौ मैचों में वह 16.71 की औसत से ही रन बना सके हैं.

Advertisement

टीम प्रबंधन स्पिनर कुलदीप यादव की नाकामी से भी निराश है. हैदराबाद के खिलाफ नौ विकेट से मिली हार के बाद कार्तिक और कुलदीप को आराम दिया गया था. कोच जैक कैलिस ने कहा,‘मुझे लगता है कि ये लोग हताश हो गए हैं और इन्हें ब्रेक की जरूरत है. कार्तिक एक दिन के लिए घर गया था और उम्मीद है कि तरोताजा होकर खेलेगा.’ केकेआर को उसके गेंदबाजों ने निराश किया. खासकर स्पिनर ईडन गार्डन्स की पिच पर कमाल नहीं कर सके जो 2012 और 2014 में उनकी ताकत थी.

कुलदीप यादव, सुनील नरेन और पीयूष चावला ने दस मैचों में बस 16 विकेट लिए. पहले चरण में केकेआर ने रॉयल्स को आसानी से हराया था लेकिन तब से अब तक हालात काफी बदल चुके हैं. केकेआर का तेज आक्रमण भी औसत रहा है. आठ टीमों में केकेआर से एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स का भविष्य भी अधर में लटका है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले अजिंक्य रहाणे की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई. इसके बाद मुंबई को हराकर रॉयल्स जीत की राह पर लौटे. रहाणे भी दिल्ली के खिलाफ शतक लगाकर बतौर बल्लेबाज फॉर्म में आए हालांकि टीम वह मैच हार गई.

Advertisement

मैच की पूरी जानकारी

IPL 2019: KKR vs RR के बीच मैच कब खेला जाएगा?

यह मुकाबला गुरुवार (25 अप्रैल 2019) को खेला जाएगा.

IPL 2019: KKR vs RR के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा.

IPL 2019: KKR vs RR के बीच मैच किस समय शुरू होगा?

यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा.

कौन सा टीवी चैनल KKR vs RR मैच का लाइव प्रसारण करेगा?

मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.

टीमें:

कोलकाता: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फर्ग्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्ने, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, के.सी. करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंड़े, निखिल नायक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्ण.

राजस्थान: अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन, ओशाने थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement