
KKR vs SRH Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) का 15वां मुकाबला आज यानी 3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है.
हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी
टोटल- 28 मैच
केकेआर- 19 मैच जीते
हैदराबाद- 9 मैच जीते
केकआर और हैदराबाद के बीच आईपीएल में अबतक खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो केकआर का पलड़ा भारी नजर आता है. अबतक दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 9 मैच हैदराबाद ने अपने नाम किए हैं जबकि 19 मैच में केकेआर ने बाजी मारी है.
अबतक ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
अबतक इस सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो हैदराबाद ने अबतक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से केवल एक मैच में उसे जीत मिली है. अंकतालिका में वह सातवें पायदान पर है. वहीं, दूसरी ओर केकेआर ने भी 3 में से केवल एक मैच में जीत हासिल की है. लेकिन वह 10वें पायदान पर है. ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी है.
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
केकेआर की मजबूती की अगर बात करें तो डी कॉक और नरेन का बल्ला चलना जरूरी है. हालांकि, वेंकटेश अय्यर का खराब फॉर्म टीम के लिए चिंताजनक है. वहीं, रिंकू सिंह भी लय में नहीं हैं. आंद्रे रसेल भी लय में नहीं हैं. सितारों से सजी केकेआर के बड़े खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं.
वहीं, हैदराबाद के लिए पहले मैच में ईशान किशन ने शतक जड़ा था. लेकिन फिर अगले दो मैच में कोई कमाल नहीं दिखा सके. रेड्डी अच्छी लय में हैं. लेकिन अभिषेक का बल्ला खामोश है. वहीं, हर्षल पटेल और कमिंस को गेंदबाजी में दम दिखाना होगा.
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
केकेआर- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.
हैदराबादः पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी.
दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड
केकेआर की पूरी टीमः अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसोदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन.
हैदराबाद की पूरी टीमः हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम जम्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिन्दु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा.