Advertisement

KL Rahul and Athiya Shetty Wedding: 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है...', राहुल-अथिया की संगीत सेरेमनी में जमकर धमाल, देखें Video

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल की शादी सोमवार (23 जनवरी) को अथिया शेेट्टी से होने जा रही है. शादी से पहले संगीत सेेेरेमनी का आयोजन किया गया है. काफी समय से दोनों के शादी करनेे की अटकलें थी. शादी पारंपरिक तरीके से होगी और इसमें करीब 100 मेहमानों के शरीक होने की उम्मीद है. 

केएल राहुल और अथिया शेट्टी केएल राहुल और अथिया शेट्टी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:30 AM IST

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ 23 जनवरी (सोमवार) को शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शादी अथिया के पिता सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले में होगी. यह शादी पारंपरिक तरीके से होगी और इसमें करीब 100 मेहमानों के शरीक होने की उम्मीद है. 

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी से एक रात पहले संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया. कई सारे सेलेब्स वेडिंग वेन्यू में एंट्री करते नजर आए. वेडिंग वेन्यू पर फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को भी स्पॉट किया गया, जिन्हें कुछ दिनों पहले महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने पोज दिया था. कार्यक्रम स्थल पर अभी तो पार्टी शुरु हुई है... जैसे गाने बजते सुनाई दिए गए.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट में यह बताया गया था कि सुनील शेट्टी अपनी पत्नी माना शेट्टी और बेटे अहान शेट्टी के साथ संगीत सरेमनी में प्रस्तुति देंगे. अथिया के करीबी दोस्तों जैसे आकांक्षा रंजन कपूर और अन्य के भी जश्न में शामिल होने की उम्मीद है.केएल राहुल और अथिया शेट्टी काफी समय से साथ हैं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरें शेयर करने से नहीं कतराते हैं.

सुनील शेट्टी का आवास (Photo: Viral Bhayani)

काफी समय से दोनों की शादी को लेकर अफवाहें चल रही थीं, लेकिन राहुल भारतीय टीम के साथ व्यस्त थे जिसके चलते शादी में देरी हुई. बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां भी इस शादी में शरीक होंगे. इनमें अभिनेता सलमान खान, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार जैसे सितारे शामिल हैं. आईपीएल के बाद एक ग्रैंड पार्टी का भी आयोजन किया जाएगा.

Advertisement
रोहन श्रेष्ठ (Photo: Viral Bhayani)

सुनील शेट्टी ने दिया ये बयान

सुनील शेट्टी ने इस बात की पुष्टि की है कि केएल-अथिला की सोमवार (23 जनवरी) को शादी होगी. सुनील शेट्टी ने मीडिया से यह भी वादा किया कि वह दूल्हा-दुल्हन को पूरे परिवार के साथ तस्वीरें क्लिक करने के लिए बाहर लाएंगे. उन्होंने कहा, 'कल (23 जनवरी) को बच्चों को लेकर आता हूं. बहुत-बहुत धन्यवाद. आपने जिस तरह से प्यार दिखाया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद.  रिपोर्ट्स के मुताबिक कि सुनील और उनकी टीम ने प्रेस के लिए विशेष व्यवस्था की है क्योंकि वे शादी को अपने घर के बाहर लाइव कवर कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement