Advertisement

KL Rahul Axar Patel IND vs AUS Series: शादी के बाद इन दो भारतीय क्रिकेटर्स की पहली सीरीज, जानिए कोहली-रोहित का क्या हुआ था हाल

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज में दो भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल और स्पिनर अक्षर पटेल भी खेल रहे हैं, जो उनकी शादी के बाद अपनी पहली कोई सीरीज होगी.

भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल और उपकप्तान केएल राहुल. भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल और उपकप्तान केएल राहुल.
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

KL Rahul Axar Patel IND vs AUS Series: भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी खेलने वाले हैं, जो हाल ही में शादी करने के बाद टीम में लौटे हैं. यानी शादी के बाद उनकी यह पहली सीरीज कोई भी होगी.

Advertisement

ये प्लेयर उपकप्तान केएल राहुल और स्पिनर अक्षर पटेल हैं. राहुल ने 23 जनवरी को ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लिए थे. जबकि अक्षर ने अपनी मंगेतर मेहा पटेल को हमसफर बना लिया. बतौर उपकप्तान राहुल का खेलना तो तय है, जबकि अक्षर का मुश्किल लग रहा है.

राहुल-अक्षर से कोहली-रोहित की तरह उम्मीदें

मगर जो भी हो, फैन्स को इन दोनों ही खिलाड़ियों से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जैसी ही उम्मीदे हैं. बता दें कि ये तीनों ही खिलाड़ी शादीशुदा हैं और उन्होंने शादी के बाद अपनी पहली ही सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित और कोहली सीरीज के टॉप स्कोरर बने थे. जबकि अश्विन टॉप विकेटटेकर बने थे. आइए जानते हैं तीनों का शादी के बाद की पहली सीरीज में कैसा प्रदर्शन रहा....

Advertisement

शादी के बाद कोहली-रोहित-अश्विन रहे टॉप परफॉर्मर

कोहली  ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी की. इसके ठीक बाद कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज में कोहली टॉप स्कोरर रहे थे. उन्होंने तीन मैचों की 6 पारियों में सबसे ज्यादा 286 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 को रीतिका सजदेह के साथ सात फेरे लिए थे. शादी के बाद रोहित ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली. इस सीरीज में रोहित ने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 441 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 171 रन रहा था. रोहित को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. 

आर अश्विन   ने 13 नवंबर 2011 को प्रीति नारायण के साथ शादी की थी. इसके बाद अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली. इस सीरीज के तीनों मैचों में अश्विन का जलवा रहा. उन्होंने सबसे ज्यादा 22 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने 121 रन भी बनाए थे. अश्विन को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. 

टेस्ट सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023:

•    पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
•    दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
•    तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
•    चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
•    पहला वनडे - 17 मार्च (मुंबई)
•    दूसरा वनडे - 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
•    तीसरा वनडे - 22 मार्च (चेन्नई)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement