
India Vs South Africa, KL Rahul: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग चोट से एक बड़ा झटका लगा था. रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ बतौर ओपनर शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे से ठीक पहले उन्हें चोट लग गई. रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था. रोहित की अनुपस्थिति में अब दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को ये जिम्मेदारी दी गई है.
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया है. इसके साथ ही रोहित की अनुपस्थिति में राहुल के साथ मयंक अग्रवाल 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में बतौर ओपनर खेल सकते हैं. वहीं सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा की जगह प्रियंक पंचाल को मौका दिया है.
हाल ही में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उपकप्तान और विराट कोहली की जगह वनडे, टी-20 का कप्तान नियुक्त किया गया था. केएल राहुल इसके साथ ही वनडे और टी-20 टीम की उप-कप्तानी के भी सबसे बड़े दावेदार हैं. अगर रोहित वनडे सीरीज तक फिट नहीं होते हैं तो राहुल बतौर कप्तान भी नजर आ सकते हैं.
चोट के चलते बाहर हुए रोहित शर्मा
हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से रोहित शर्मा 3 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर हैं, अभी रोहित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी वापसी की तैयारियों पर लगे हुए हैं. केएल राहुल ने 2018 में भी टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरा किया था लेकिन वह उस दौरे में टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से असफल रहे थे. राहुल ने 2018 में खेली गई टेस्ट सीरीज में 2 टेस्ट की 4 पारियों में 7.50 की औसत से मात्र 30 रन बनाए थे.
रोहित की अनुपस्थिति में टीम की बड़ी जिम्मेदारी संभालने के साथ केएल राहुल के पास दक्षिण अफ्रीका में अपना रिकॉर्ड भी बेहतर करने का भी मौका होगा. पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा.
(इनपुट: नितिन श्रीवास्तव)