
Ind Vs Wi, T20 Series: भारत और वेस्टइंडीज़ को वनडे के बाद टी-20 सीरीज़ खेलनी है. 16 फरवरी को पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया को इससे पहले झटका लगा है. उप-कप्तान केएल राहुल और स्पिनर अक्षर पटेल चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है.
बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उप-कप्तान केएल राहुल को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान स्ट्रेन हैमस्ट्रिंग में दिक्कत हुई थी, जिसकी वजह से वह टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. जबकि कोरोना से उबरने के बाद अक्षर पटेल ने ट्रेनिंग शुरू की है, ऐसे में उन्हें भी टी-20 सीरीज से बाहर किया गया है.
दोनों ही खिलाड़ी अब बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में जाएंगे, जहां पर दोनों रिकवरी में जुटेंगे. एनसीए के डायरेक्टर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण हैं. केएल राहुल और अक्षर पटेल की जगह ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा को टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा
• पहला टी-20: 16 फरवरी
• दूसरी टी-20: 18 फरवरी
• तीसरा टी-20: 20 फरवरी
केएल राहुल टी-20 सीरीज के लिए उप-कप्तान थे, उनके बाहर होने पर अभी किसी को वाइस कैप्टन नियुक्त नहीं किया गया है. ऐसे में देखना होगा कि जब मैच खेला जाएगा, उस वक्त ये जिम्मेदारी किसे दी जाती है. उप-कप्तान की रेस में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे रहेगा.