Advertisement

IND vs SA, KL Rahul: राहुल की 'बोहनी' ही खराब, शुरुआती दो वनडे गंवाने वाले पांचवें भारतीय कैप्टन

दूसरे वनडे में हार के बाद केएल राहुल ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिया है. राहुल कप्तान के तौर पर वनडे इंटरनेशनल में पहले दो मुकाबले गंवाने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए.

KL Rahul  (BCCI) KL Rahul (BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST
  • भारतीय टीम ने गंवाई मौजूदा वनडे सीरीज 
  • बतौर कप्तान केएल राहुल का शर्मनाक रिकॉर्ड 

IND vs SA, KL Rahul: केएल राहुल ने सीमित ओवरों की सीरीज में पहली बार कप्तानी संभाली है. लेकिन, बतौर कप्तान राहुल उम्मीदों पर नहीं खरे उतर सके. नतीजतन साउथ के खिलाफ पहले दो मुकाबले हारकर भारतीय टीम का सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है.

दूसरे वनडे में हार के बाद केएल राहुल ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना दिया है. राहुल कप्तान के तौर पर वनडे इंटरनेशनल में पहले दो मुकाबले गंवाने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए. उनसे पहले अजित वाडेकर, दिलीप वेंगसरकर, कृष्णमाचारी श्रीकांत और मोहम्मद अजहरूद्दीन यह अनचाही 'उपलब्धि' हासिल कर चुके हैं.‌

Advertisement

अजित वाडेकर ने साल 1974 में भारतीय टीम के वनडे करियर के पहले दो मुकाबलों में कप्तानी की थी. इंग्लैंड के खिलाफ हुए दोनों मैचों में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था. लीड्स में भारत को चार एवं ओवल में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

इसके बाद दिलीप वेंगसरकर को बतौर कप्तान साल 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबले गंवाने पड़े थे. जहां नागपुर में विवियन रिचर्ड्स ज्ञकी कप्तानी वाली विंडीज टीम ने दस रनोंं से बाजी मारी थी. वहीं गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में भी भारत 52 रनों से हार गया था.

कृष्णमाचारी श्रीकांत की बात करें तो, उन्होंने 1989 में कुल 13 ओडीआई मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. इस दौरान वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी थी. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1990 में पहली बार ओडीआई कप्तानी संभाली. लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान पहले दो मैचों में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

पहले दो ODI हारने वाले भारतीय कप्तान:

अजित वाडेकर बनाम इंग्लैंड (1974)

दिलीप वेंगसरकर बनाम वेस्टइंडीज (1987)

कृष्णमाचारी श्रीकांत बनाम वेस्टइंडीज, पाक (1989)

मोहम्मद अजहरुद्दीन बनाम न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया (1990)

केएल राहुल बनाम साउथ अफ्रीका (2022)*





 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement