Advertisement

IND vs BAN 1st ODI: एक पल में हीरो से विलेन बने केएल राहुल, फैन्स ने जमकर लगाई क्लास

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ उसी के घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 1 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. मैच में केएल राहुल ने फिफ्टी भी लगाई, लेकिन उन्होंने एक अहम कैच भी छोड़ा. यही कैच टीम पर भारी पड़ गया और भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी...

KL Rahul (Getty) KL Rahul (Getty)
aajtak.in
  • ढाका,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

IND vs BAN 1st ODI: बांग्लादेश दौरे पर पहुंची भारतीय टीम ने अपना आगाज हार के साथ किया है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को ढाका में खेला गया. मैच काफी रोमांचक हुआ, जिसमें मेजबान बांग्लादेश ने एक विकेट से जीत दर्ज की.

दरअसल, यह मैच कुछ ऐसा हुआ, जिसमें बतौर विकेटकीपर खेल रहे भारतीय प्लेयर केएल राहुल एक पल में हीरो से विलेन बन गए. मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की थी. तब टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज नहीं चल सका था.

Advertisement

राहुल ने पहले बैटिंग में दिखाया दम, बने हीरो

उस स्थिति में केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और दमदार फिफ्टी लगाई. उन्होंने 70 बॉल पर 73 रन जड़ दिए और टीम इंडिया को 186 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. जबकि शिखर धवन 17 बॉल खेलकर सिर्फ 7 रन ही बना सके.  कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन, तो कोहली ने 9 रन ही बनाए. ऐसे में राहुल फैन्स के बीच हीरो बन गए थे, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया को कुछ अच्छे स्कोर तक तो पहुंचा ही दिया था.

आखिर में मिराज का कैच छोड़ राहुल बन गए विलेन

मगर मैच के आखिर में जब भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ एक ही विकेट की तलाश थी, उस वक्त राहुल अपनी ही टीम के लिए विलेन साबित हो गए. उन्होंने आखिरी मौके पर मेहदी हसन मिराज का आसान सा कैच छोड़ा दिया था. इसके बाद ही नंबर-8 पर बैटिंग करने आए मेहदी हसन ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और नाबाद 38 रन बनाते हुए बांग्लादेश टीम को एक विकेट से मैच जिता दिया. 

Advertisement

यदि राहुल यह कैच लेते तो बांग्लादेश ऑलआउट हो जाती और टीम इंडिया यह मैच 31 रनों के अंतर से आसानी से जीत सकती थी. जब यह कैच छूटा था, तब बांग्लादेश को जीत के लिए 32 रनों की जरूरत थी. कैच छूटने के बाद मिराज ने मुस्तफिजुर रहमान के साथ नाबाद 51 रनों की पार्टनरशिप की और मैच ही पलट दिया.

यूजर्स ने इस तरह किया केएल राहुल को ट्रोल

मैच के बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने राहुल का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आज तो रन भी स्कोर किए, फिर भी सारी गालियां मुझे (राहुल) ही क्यों मिल रही हैं.' एक अन्य यूजर ने कैच छोड़ने वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हम यहीं हार गए थे.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'केएल राहुल एक परफेक्ट बल्लेबाज नहीं हो सकते हैं, लेकिन वह एक प्रतिबद्ध विकेटकीपर हैं. कैच छोड़ने के लिए पर्सनली बाउंड्री तक भाग कर आता है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बांग्लादेश ने मैच जीत लिया है. अब उनके मुख्य खिलाड़ी केएल राहुल को बधाई. उन्होंने अच्छा खेल दिखाया.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement