Advertisement

KL Rahul Wedding: वेडिंग गिफ्ट में विराट कोहली ने KL राहुल को दी करोड़ों की कार, एमएस धोनी भी मेहरबान!

स्टार ओपनर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी हो गई है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने केएल राहुल को महंगे तोहफे दिए हैं, इनमें विराट कोहली और एमएस धोनी का भी नाम शामिल है. केएल राहुल को तोहफे में क्या मिला है, जानिए...

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तस्वीर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल की शादी हो गई है. बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधे केएल राहुल अभी टीम इंडिया से ब्रेक लिए हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में केएल राहुल की वापसी होगी. 

शादी के मौके पर केएल राहुल को साथी क्रिकेटर्स से कई गिफ्ट मिले हैं, जिनमें करोड़ों की कीमत वाली गाड़ी भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ने केएल राहुल को एक BMW कार गिफ्ट की है. रिपोर्ट्स में इसकी कीमत 2.17 करोड़ रुपये बताई गई है. जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने भी एक बाइक तोहफे में दी है. 

जानकारी है कि एमएस धोनी ने जो बाइक दी है, उसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है. महेंद्र सिंह धोनी को खुद बाइक का काफी शौक है, वह केएल राहुल की शादी में शामिल भी हुए थे, उन्होंने केएल राहुल को Kawasaki Ninja बाइक गिफ्ट में दी है. 
 

Advertisement

आपको बता दें कि केएल राहुल ने टीम इंडिया से छुट्टी लेकर अपनी शादी की है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे, टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं रहे. केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी मुंबई में सुनील शेट्टी के घर पर हुई, जहां सिर्फ 100 के करीब ही मेहमान शामिल हुए.

अगर क्रिकेटर्स में देखें तो महेंद्र सिंह धोनी, वरुण एरोन, ईशांत शर्मा समेत कुछ क्रिकेटर्स ही इस शादी में शामिल हो पाए. माना जा रहा है कि आईपीएल के बाद केएल राहुल द्वारा बड़ा रिसेप्शन दिया जाएगा, जिसमें कई क्रिकेटर्स शामिल हो सकते हैं. हालांकि सभी खिलाड़ियों और उनके परिवार ने केएल राहुल, अथिया शेट्टी की जोड़ी को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement