Advertisement

श्रीलंका दौरा: बुखार के कारण पहले टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल

केएल राहुल चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे थे. इससे पहले भारत और श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के बीच खेला गया दो दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. दूसरे दिन टीम इंडिया ने 312/9 के स्कोर के साथ अपनी पारी घोषित कर दी थी और इसके साथ ही मैच ड्रॉ हो गया. भारत की ओर से केएल राहुल ने 54 और विराट कोहली ने 53 रन बनाए.

बुखार के कारण पहले टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल बुखार के कारण पहले टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल
गगन सेठी
  • गॉल, श्रीलंका,
  • 24 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

26 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है. ओपनर केएल राहुल बुखार के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. सोमवार को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इस बात की पुष्टि की. बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि राहुल को कोई बड़ी बीमारी नहीं है, यह सिर्फ वायरल बुखार है. राहुल को अभी आराम की सलाह दी गई है, इसलिए वे पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

Advertisement

 

आपको बता दें कि केएल राहुल चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे थे. इससे पहले भारत और श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के बीच खेला गया दो दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. दूसरे दिन टीम इंडिया ने 312/9 के स्कोर के साथ अपनी पारी घोषित कर दी थी और इसके साथ ही मैच ड्रॉ हो गया. भारत की ओर से केएल राहुल ने 54 और विराट कोहली ने 53 रन बनाए.

उनके अलावा शिखर धवन ने 41, अजिंक्य रहाणे ने 40, रोहित शर्मा ने 38 और ऋद्धिमान साहा ने नाबाद 36 रन बनाए. टीम इंडिया के गिरने वाले 9 विकटों में चार रिटायर्ड आउट हुए. रिटायर्ड आउट होने वाले बल्लेबाज कोहली, रहाणे, रोहित और धवन रहे. श्रीलंका की ओर से विश्वा फर्नांडो और टी कौशल ने 2-2 विकेट लिए.

Advertisement

 

चोट के बाद राहुल भी दिखाएंगे दम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 7 पारियों में 6 अर्धशतक जमाने वाले राहुल कंधे के आपरेशन के बाद वापसी कर रहे हैं. कंधे की चोट के कारण वह आईपीएल, चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं खेल सके थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement