Advertisement

KL Rahul: ‘मैं फिट हो गया था लेकिन...’, चोट से जूझ रहे केएल राहुल का फैन्स के लिए इमोशनल लेटर

केएल राहुल लगातार चोट से परेशान हैं और कई सीरीज़ मिस कर चुके हैं. अब जब जिम्बाब्वे दौरे पर भी वह शामिल नहीं हो सके, तब केएल राहुल ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर सभी फैन्स को अपडेट दिया है. केएल राहुल ने अपने इमोशनल पोस्ट में क्या लिखा है, जानिए...

KL Rahul (PTI) KL Rahul (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • केएल राहुल ने अपनी चोट पर फैन्स को अपडेट दिया
  • लगातार कई सीरीज़ मिस कर चुके हैं केएल राहुल

टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेल रही है और इसके बाद जल्द ही जिम्बाब्वे का दौरा भी होना है. जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज़ में सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है, लेकिन केएल राहुल के फिटनेस की वजह से बाहर होने की वजह से फैन्स परेशान हैं.

केएल राहुल ने फरवरी के बाद से ही टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है, आईपीएल के बाद भी सीरीज़ से ठीक पहले चोटिल हो गए या फिर उन्हें कोरोना हो गया था. इन्हीं चिंताओं के बीच अब केएल राहुल ने फैन्स के लिए एक इमोशनल बयान दिया है. 

Advertisement

केएल राहुल ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी फिटनेस के बारे में अपडेट दिया और बताया कि बार-बार मैच मिस करना उनके लिए कितना मुश्किल हो रहा है. 

केएल राहुल ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘जून में मेरी जो सर्जरी हुई वह सफल थी, उसके बाद मैंने ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और उम्मीद थी कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाले दौरे से नेशनल ड्यूटी पर लौट पाउंगा. जैसे ही मैं फिट होने लगा मुझे कोरोना वायरस हो गया. इसी वजह से चीज़ें फिर पीछे हो गईं, लेकिन मैं पूरी तरह रिकवर होने की कोशिश में लगा हूं और जल्द से जल्द टीम इंडिया के सेलेक्शन के लिए तैयार रहूंगा’. 

आपको बता दें कि केएल राहुल को जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया की अगुवाई करनी थी, लेकिन उन्हें तब ग्रोइन इंजरी हो गई. मैच से ठीक एक दिन पहले ऐसा हुआ इस वजह से जल्दी-जल्दी में ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया. इस दौरान केएल राहुल ने जर्मनी में सर्जरी करवाई और वापसी के बाद से ही नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement