
टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले ही तगड़ा झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोट के चलते पूरे दौरे से बाहर हो सकते हैं. राहुल अब इलाज के लिए जर्मनी का रुख करेंगे. इंग्लैंड दौरे पर भारत को एक टेस्ट, तीन वनडे एवं तीन टी20 मैच खेलने हैं.
रोहित शर्मा भी इंग्लैंड नहीं गए
गुरुवार सुबह जब टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का एक जत्था मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना हुआ, तब केएल राहुल उनमें से नहीं थे. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी इंग्लैंड पहुंचने वाले पहले जत्थे का पार्ट नहीं थे. रोहित शर्मा के 20 तारीख को ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और के साथ ब्रिटेन जाने की उम्मीद है.
बुधवार शाम आयरलैंड दौरे के लिए घोषित टी20 टीम भी 20 जून को रवाना होगी. रोहित अभी-अभी अपने परिवार के साथ छुट्टी से लौटे हैं और उनके दूसरे बैच के साथ सोमवार रात बेंगलुरु से रवाना होने की उम्मीद है.
राहुल सभी सातों मैच से बाहर!
रिपोर्ट के मुताबिक राहुल के रिप्लेसमेंट का टीम प्रबंधन से अनुरोध नहीं किया गया है. यदि राहुल का रिप्लेसमेंट मांगा जाता तो उस स्थिति में मयंक अग्रवाल को टीम में रखा जाता. अब चयनकर्ताओं को दौरे के लिए उप-कप्तान की घोषणा करनी होगी, क्योंकि राहुल लगभग सभी सातों मैच से बाहर हो गए हैं. एजबेस्टन टेस्ट के बाद भारत को 7-17 जुलाई के दौरान एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेलनी है.
भारत के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल:
24-27 जून वॉर्म-अप मैच बनाम लिस्सेस्टरशायर
1- 5 जुलाई पांचवां टेस्ट मैच, एजबेस्टन
1 जुलाई टी20 वॉर्म-अप बनाम डर्बीशायर
3 जुलाई टी20 वॉर्म-अप बनाम नॉर्थम्पटनशायर
7 जुलाई पहला टी20, द एजेस बाउल
9 जुलाई दूसरा टी20, एजबेस्टन
10 जुलाई तीसरा टी20, ट्रेंट ब्रिज
12 जुलाई पहला वनडे, द ओवल
14 जुलाई दूसरा वनडे, लॉर्ड्स
17 जुलाई तीसरा वनडे, ओल्ड ट्रैफर्ड
फरवरी में खेला था आखिरी मैच
30 साल के केएल राहुल ने फरवरी के बाद से कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. हालांकि उन्होंने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की जरूर कप्तानी की थी. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने अबतक 43 टेस्ट, 42 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है.